होम / Weather Update: जम्मू-कश्मीर में हुई बर्फबारी की भविष्यवाणी, पंजाब-हरियाणा में बढ़ते कोहरे का अर्ल्ट

Weather Update: जम्मू-कश्मीर में हुई बर्फबारी की भविष्यवाणी, पंजाब-हरियाणा में बढ़ते कोहरे का अर्ल्ट

• LAST UPDATED : December 22, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Weather Update: IMD द्वारा 22 से 24 दिसंबर तक जम्मू-कश्मीर, मुजफ्फराबाद एवं हिमाचल प्रदेश मेंहल्की बारिश या बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया गगया है। इसके साथ ही विभाग द्वारा 23 दिसंबर को उत्तरी पंजाब और हरियाणा एवं उत्तरीखंड में विभिन्न बारिश या बर्फबारी की आशंका जताई है।
बुधवार को PTI द्वारा अधिकारियों से मिली जानकारी की मदद से बताया गया कि कश्मीर घाटी में बहुत अधिक सर्दी पड़ रही है। वहां का न्यूनतम तापमान 0 डिग्री से बहुत नीचे दर्ज हो रहा है। असल में ‘चिल्ला-ए-कलां’ जो कि 40 दिन की सबसे कठोर सर्दी है, ये उसकी शुरुआत है।

आधिकारियों के अनुसार, मंगलवार को J&K के ग्रीष्मकालीन श्रीनगर में रात को तापमान गिरकर माइनस 4.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। वहीं तापमान बीती रात माइनस 3.7 डिग्री पहुंच गया था।

ये भी पढ़े- ‘Triumph of truth’: संजय सिंह बने WFI के नए प्रमुख, उनकी जीत पर परिवार ने भी करी सराहना

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox