होम / Himachal Weather: मौसम की करवट से ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी, झूम उठे पर्यटक

Himachal Weather: मौसम की करवट से ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी, झूम उठे पर्यटक

• LAST UPDATED : December 23, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में कई जिलों में मौसम ने अपना रुख बदल लिया है। शनिवार को कुल्लू एवं लाहौल-स्पीति की चोटियों पर बर्फबारी देखने को मिली। रोहतांग दर्रा, बारालाचा, कुंजम दर्रा के साथ-साथ कई ऊंची चोटियों में सुबह के समय बर्फबारी का दौर रहा। अटल टनल के साउथ पोर्टल में भी बर्फबारी देखी गई। अटल टनल पहुंचे पर्यटकों में आसमान से गिरते बर्फ के फाहे देख एक उत्साह की लहर दौड़ गई। इसी बीच पर्यटकों द्वारा इस बर्फबारी को अपने मोबाइल में भी कैप्चर किया गया और बर्फ से भी खूहब मजे किए गए।

राज्य के मौसम में आए इस बदलाव के बाद पूरी घाटी में शीतलहर दौड़ रही है। प्रदेश का तापमान शून्य के करीब पहुंच गया है। जिससे पेयदल स्कीमों के साथ नदी-नाले भी जम चुके है। क्रिसमस से पहले हो रही बर्फबारी के कारण पर्यटन कारोबारियों के चहरे खिल उठे है। शनिवार को पर्यटक खराब मौसम के बीच अटल टनल, कोकसर और सिस्सू घूमने पहुंचे। वहीं शिमला और आसपास के क्षेत्रों में आज सूबह से ही मौसम खराब है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के द्वारा प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में आज बारिश-बर्फबारी की आशंका जताई जा रही है। 24 से 29 दिसंबर तक प्रदेश के सभी जिलों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। शिमला का न्यूनतम तापमान 7.8, मंडी 5.4, सोलन 2.2, सुंदरनगर 5.1, भुंतर 5.5, कल्पा 3.5, धर्मशाला 9.2, ऊना 6.8, नाहन 9.4, केलांग 0.4, पालमपुर 5.5, कांगड़ा 9.3, चंबा 8.1, डलहौजी 9.0, जुब्बड़हट्टी 8.5, कुफरी 7.6, कुकुमसेरी 0.9, नारकंडा 5.9, भरमौर 8.9, रिकांगपिओ 5.9, सेऊबाग 6.6, धौलाकुआं 8.1, बरठीं 6.1, समदो माइनस 0.1, पांवटा साहिब 10.0, सराहन 6.0 और देहरागोपीपुर में 10.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।

ये भी पढ़े- Punjab Corona Advisory: कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर पंजाब में एडवाइजरी जारी, मास्क पहनने की दी सलाह

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox