India News ( इंडिया न्यूज ) Himachal Politics: दिल्ली में आज हिमाचल के नेताओं के साथ कांग्रेस आलाकमान की अहम बैठक हुई। जिसमें राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खड़गे, हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला मौजूद रहे, सीएम सुक्खू , प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री समेत कैबिनेट के सभी मंत्री मौजूद रहे। इस मीटिंग में कांग्रेस हाईकमान ने हिमाचल प्रदेश में चारों लोकसभा सीटों पर संभावित प्रत्याशियों की लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि हिमाचल में सभी प्रतयाशियों की लिस्ट जल्द ही तैयार कर लें ताकि चुनाव की तिथी घोषित होते ही ग्राउंड पर प्रचार किया जा सके। राहुल गांधी ने आगे कहा कि जिस कैंडिडेट को पार्टी द्वारा आदेश दिया जाएगा, उसे ही टिकट मिलेगा। बता दें कि स्ट्रेटेजी कमेटी की ये मीटिंग राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें सभी नेताओं ने लोकसभा चुनाव में जीत के लिए अपने-अपने सुझाव दिए। कांग्रेस के नेताओं ने इस दौरान आपदा के समय हिमाचल की अनदेखी के मुद्दे को भी लोकसभा चुनाव में उठाने का निर्णय लिया
बैठक के खत्म होने के बाद कांग्रेस के सभी नेता ने दावा किया कि वह प्रदेश की चारों सीट जीतने जा रहे हैं। इस दौरान प्रदेस कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि हम चारों की चारों सीटें जीतने वाले हैं। साथ ही उन्होंने कांग्रेस के अंदर चल रही किसी भी तरह की फूट से इनकार किया। सुखविंदर सुक्खू ने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि कांग्रेस की स्थिति चारों सीटों पर अच्छी है। हिमाचल आपदा में बहुत तबाही हुई है, उस दौरान हमें केंद्र से मदद नही मिल पाई थी। केंद्र ने राज्य के साथ सौतेला व्यवहार किया है। उन्होंने आगे कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, अग्निवीर भर्ती जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में जनता के बीच जाएगी, इस बार चोरो सीट कांग्रेस जीतने जा रही है।
Also Read: Punjab News: अमृतपाल सिंह के साथियों को हाईकोर्ट का झटका, नही…