India News ( इंडिया न्यूज ) Punajb Politics: पंजाब के सीएम ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने गुरूवार को अचानक प्रेस कॉनफ्रेंस बुलाकर मोदी सरकार पर तीखा हमला किया है। उन्हेंने कहा है कि भाजपा सरकार पंजाब के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। बता दें कि पिछले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर पंजाब के झांकी को शामिल नही किया गया था। इसी को लेकर मुख्यमंत्री मान ने बीजेपी सरकार पर हमला किया है।
पंजाब के मुख्यमंत्री के मुताबिक केंद्र सरकार की चीट्ठी आने के बाद उनकी सरकार ने झांकी के लिए केंद्र को 3 मॉडल भेजे थे। मान का आरोप है कि मोदी सरकार ने तीनों मॉडल को ठुकराते हुए पंजाब की झांकी को परेड में शामिल करने से मना कर दिया। सीएम मान ने इस मामले पर तंज कसते हुए कहा कि केंद्र सरकार हमारे टैक्स के हिस्से का पैसा नही देती और हमारी धार्मिक यात्रा के लिए भी ट्रेन जाने से मना कर देती है।
मुख्यमंत्री मान ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि उन्हें हमारे इतिहास से नफरत है। अगर इस बार भी भाजपा सरकार हमारी झांकी को गणतंत्र दिवस के मौके पर नही दिखाएगी, तो वही झांकी हम पूरे पंजाब में निकालेंगे। लोगों को बताएंगे कि केंद्र सरकार कैसा व्यवहार पंजाब के साथ कर रही है। उन्होंने आगे कहा पंजाब को लोग इसका जवाब 2024 के लोकसभा चुनाव में इनको देगी। अगर उनका बस चले तो राष्ट्रगान से भी पंजाब का मान निकाल देंगे।
Also Read: Qatar Dahra Global Case: भारत सरकार की अपील से मिली बड़ी…