India News ( इंडिया न्यूज ) Himachal Weather: हिमाचल के मौसम ने शनिवर सुबह करवट ले ली है। कुल्लू समेत लाहौल में ऊंची चोटियों पर बर्फ के फाहे गिरने शुरू हो गए हैं। तापमान में गिरावट के साथ कुल्लू से लाहौल तक सर्दी में इजाफा हुआ है। वहीं यहां घुमने आए लोगों को भी नए साल पर ताजा बर्फबारी की उम्मीद है।
बता दें कि बीते तीन महीनों से कुल्लू में सूखा चल रहा था। ऐसे में यहां के किसान को भी बारिश का बेसब्री से इंतजार है। वहीं नए साल को देखते हुए मनाली से लेकर कुल्लू तक घुमने वाले जगहों की रौनक बढ़ गई है। जिसमें बंजार के जिभी, सोझा, तीर्थन, मणिकर्ण व मनाली में रौनक देखी जा रही है।
नए साल के मौके पर पर्यटन निगम के अलावा निजी होटल के मालिक ने भी खूब तैयारियां की है। वही प्रदेश के उच्च प्रवतीय जिले सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला और चंबा में शनिवार और रविवार को हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है।
Also Read: Haryana News: अनुराग ढांडा ने सरकार पर साधा निशाना, लगाए ये…
Also Read: Shahrukh Khan: किंग खान ने डंकी से किया ऐसा कमाल, जिसे…
Also Read: Vinesh Phogat Arjun Award: विनेश फोगाट को मेडल लौटाने से पुलिस…