India News (इंडिया न्यूज़), Omar Abdullah: जम्मू कश्मीर में चुनावो को लेकर कैंद्र सरकार के रुझानों से जेकेएनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला नाराज नजर आ रहे हैं। चुनावों को लेकर उमर अब्दुल्ला ने कहा,जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र का कत्ल हो रहा है।
जम्मू-कश्मीर में चुनावों पर पूर्व सीएम और जेकेएनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला कहते हैं, “दुर्भाग्य से, यहां चुनाव नहीं हो रहे हैं। जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र का कत्ल क्यों की जा रही है?… यदि शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए परिसीमन आवश्यक था, तो प्रशासन ऐसा कर सकता था।” उन्होंने इसे बहुत पहले ही कर दिया था, उन्होंने निर्वाचित निकायों का कार्यकाल समाप्त होने तक इंतजार क्यों किया…”
#WATCH | Srinagar J&K: On elections in J&K, former CM and JKNC Vice President Omar Abdullah says, "Unfortunately, polls are not being held here. Why is democracy being murdered in Jammu Kashmir?… If Delimitation was necessary for urban local bodies polls, the administration… pic.twitter.com/CdHVdCrJnP
— ANI (@ANI) January 10, 2024
येे भी पढ़ें- Punjab: फाजिल्का में BSF ने जब्त किए 6 पैकेट हेरोइन, जांच…