होम / Ram Mandir: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर मिलेंगे हजारों दिए, मणिकर्ण में मनेगी दिवाली

Ram Mandir: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर मिलेंगे हजारों दिए, मणिकर्ण में मनेगी दिवाली

• LAST UPDATED : January 12, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Ram Mandir:  राम की नगरी के नाम से प्रसिद्ध मणिकरण में 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठ वाले दिन दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन मणिकरण में कई श्रद्धालुओं आने वाले है। जिसके लिए राम मंदिर की कमेटी द्वारा अभी से तैयारी शुरु कर दी गई है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हम सभी बहुत उत्साहित है। वैसे की हिमाचल के मणिकर्ण के लोग भी बेसबरी से इस दिन का इंतज़ार कर रहे है। सुबह की पूजा-अर्चना के बाद मंददिर में राम के नाम के भजन गााए जाएगे। जिसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद भी बांटा जाएगा। शाम को मंदिर के परिसर के अंदर और बाहर हजारों दिए जलाए जाएंगे। मंदिर की कॉमेडी राम मंदिर के प्रतिष्ठा को दिवाली की तरह ही एक त्यौहार की तरह मनाने वाली है।

गणपति ठंड के बावजूद राम भक्तों को 22 जनवरी का बेहद इंतजार है। राम भक्त संजय शर्मा, नरोत्तम ठाकुर, नरेंद्र शर्मा, प्रीतम सिंह तथा जगदीश ठाकुर ने कहा कि राम मंदिर बनकर तैयार हो रहा है। मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है इससे बढ़कर हिंदुओं के लिए और क्या शुरुआत हो सकती है। उनका यह भी कहना है कि वह अयोध्या भले ही ना जा सके परंतु राम स्थली मणिकरण जरूर जाएंगे। वहां जाकर होने वाले धार्मिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। आपको बता दे की सन 16 में जब रघुनाथ की मूर्ति को अयोध्या से कुल्लू ले आया गया था तब मथुरा के बाद मूर्ति को मणिकरण के राम मंदिर में स्थापित किया गया था। राम मंदिर समिति मणिकरण जनता शर्मा का कहना है कि अयोध्या में राम मंदिर के प्रतिष्ठा के दिन राम मंदिर मणिकरण में पूजा पाठ के साथ-साथ भजन कीर्तन भी किया जाएगा। लगता ही नहीं शाम को दिए जलाकर दिवाली भी मनाई जाएगी। उनका कहना है कि मंदिर कमेटी इस दिन को खूब हर्षोल्लास के साथ मनाएंगी।

ये भी पढ़े- Lohri: इस लोहड़ी पाना चाहते हैं परफेक्ट फेस्टिवल लुक? तो फॉलो…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox