होम / COVID New Varient: बढ़ता ही जा रहा जेएन 1 का प्रकोप, भारत में 1000 से ज्यादा एक्टिव केस

COVID New Varient: बढ़ता ही जा रहा जेएन 1 का प्रकोप, भारत में 1000 से ज्यादा एक्टिव केस

• LAST UPDATED : January 13, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), COVID New Varient: भारत में कोविड एक बार फिर अपने पांव पसार रहा है। कोविड के नए वैरिएंट JN.1 का कहर लोगों के बीच बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को कोविड के इस नए वैरिएंट के एक्टिव मामलों ने 1000 का आंकड़ा पार कर लिया है।

भारत में JN.1 के 1000 से ज्यादा एक्टिव केस

भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) ने शुक्रवार शाम तक JN.1 वैरिएंट के 1,104 मामलों का पता चलने की पुष्टि की है। हालांकि, कोविड-19 मामलों में गिरावट देखी जा रही है, पिछले सप्ताह में सक्रिय मामले 4,374 से घटकर 3,368 हो गए हैं।

कर्नाटक में हैं सबसे ज्यादा एक्टिव केस

भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) द्वारा जारी किये गए आंकड़ों से पता चला है कि कर्नाटक में सबसे अधिक 214 मामले दर्ज किए गए हैं। अब तक महाराष्ट्र में 170, केरल में154, आंध्र प्रदेश में189, गुजरात में 76 में और गोवा में 66 मामले दर्ज किये गए हैं।

दर्ज की गईं 3 मौतें

स्वास्थ्य मंत्रालय ने 12 जनवरी को कहा कि देश में 609 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3,368 हो गई है। इसके अलावा भारत में कोविड के चलते 3 मौतें भी दर्ज की गई हैं। दो केरल में और एक कर्नाटक में।

ये भी पढ़ें- Lohri In Pakistan: पाकिस्तान के पंजाबियों के बीच ऐसे हुई लोहड़ी…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox