India News (इंडिया न्यूज़), Himachal Pradesh: CM सुखविंद्र सिंह सुक्खू द्वारा भोरंज में कहा गया कि आपदा के समय BJP के तीनों सांसदों को गृह मंत्री से मिलना चाहिए था एवं आपदा प्रभावितों के साथ खड़ा होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि BJP नेता राज्य सरकार की ओर से केंद्र को भेजे गए करीब 10 हजार करोड़ रुपये के दावों को जारी करने में रुकावटें पैदा कर रहे हैं। कहा कि सरकार ने आपदा से हुए नुकसान की भरवाई के लिए करीब 10 हजार करोड़ का क्लेम केंद्र को भेजा है लेकिन अभी तक इसका पैसा जारी नहीं हो पाया है। इससे ऐसा लगता है कि BJP के नेता इसमें रुकावट पैदा कर रहे हैं। कहा कि BJP नेता क्लेम जारी होने में रुकावटें पैदा न करें। सुक्खू ने कहा कि आयुर्वेदिक डॉक्टरों, इलेक्ट्रीशियन व वेटनरी डॉक्टरों को जल्द नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। इन भर्तियों का परिणाम जारी हो चुका है।
ये भी पढ़े- Haryana: आप के सुशील गुप्ता ने उठाया सवाल, इजरायल जाने वाले हर युवा की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी?