होम / Ind vs Eng: इंग्लैंड टीम के गेंदबाज हैं बेबस, भारतीय बल्लेबाज़ो ने 7 विकेट पर बनाए 421 रन

Ind vs Eng: इंग्लैंड टीम के गेंदबाज हैं बेबस, भारतीय बल्लेबाज़ो ने 7 विकेट पर बनाए 421 रन

• LAST UPDATED : January 26, 2024

India News (इंडिया न्यूज), Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के दरम्यान खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन टीम इंडिया का स्कोर 421 रन पर 7 विकेट है। भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा 81 रन और अक्षर पटेल 35 रनव बनाकर क्रिज पर मौजूद हैं। इस तरफ भारत ने अपना पहली पारी में 175 रनों की बढ़त बना ली है।

रवींद्र जडेजा की शानदार बल्लेबाजी

भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने अच्छी बल्लेबाजी करेत हुए 81 रन बनाए हैं। उन्होंने अपनी इस पारी में 7 चौके और दो छक्के जड़े हैं। वहीं दूसरी तरफ अक्षर पटेल भी उनका साथ निभा रहे हैं। बता दें कि अक्षर 35 रन पर क्रिज पर मौजूद हैं। इससे पहले श्रीकर भरत ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 41 रन बनाए। वहीं केएल राहुल ने 86 रन बनाए। श्रेयस अय्यर 35 रन बनाकर रेहान अहमद के शिकार हो गए। भारतीय बल्लेबाजों की अच्छी पारी की बदौलत टीम इंडिया का स्कोर दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकासन पर 421 रन है।

भारतीय बल्लेबाजो की पारी

रोहित शर्मा 24, यशस्वी जायसवाल 80, शुभमन गिल 23, के एल राहुल 86, श्रेयस अय्यर 35, रवींद्र जडेजा 81 रन नाबाद, श्रीकर भरत 41, रविचंद्रन अश्विन 1 और अक्षर पटेल नाबाद 35 रन।

इंग्लैंड की गेंदबाजी

बता दें कि खेल की शुरूआत से ही इंग्लैंड के गेंदबाजों को विकेट के लिए काफी इंतजार करना पड़ा है। इंग्लैंड की तरफ से सबसे कामयाब गेंदबाज जो रूट और टॉम हर्ले रहें हैं दोनों ने 2-2 विकेट झटके हैं। वहीं जैक लीच और रेहान अहमद को 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं।

ये भी पढ़े- Himachal CM: सीएम सुक्खू की मुख्यमंत्री बनने के बाद गगरेट गांव…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox