होम / HP Weather Update: हिमाचल में तेज बारिश के आसार, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

HP Weather Update: हिमाचल में तेज बारिश के आसार, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

• LAST UPDATED : January 29, 2024

India News(इंडिया न्यूज़), HP Weather Update: ठिठुरन वाली सर्दी से लोगों को अब राहत मिलने वाली है। बीते शनिवार से मौसम का मिजाज थोड़ा बदलता हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसे में मौसम विभाग ने आगे की अपडेट को लेकर आशंका जताई है। वहीं हिमाचल प्रदेश में क्या है मौसम को लेकर हाल चलिए जानते? क्या यहां पर लोगों को सर्दी से राहत मिलेगी या नहीं ।  बता दें कि मौमस विभाग ने जम्मू कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश तक जमकर बर्फबारी होने को लेकर लोगों को चेतावनी दी है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। इसके अलावा उत्तरी तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, सिक्किम, असम और मेघालय इन क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम बारिश के कारण लोगों की परेशानी बढ़ सकती है।

Also Read: Valentine Day 2024: पहली ही मुलाकात में उन्हें करना है इंप्रेस तो ये Love Tips जरूर आजमाएं

मौसम विभाग के अनुसार

मौसम विभाग के अनुसार, यहां पर बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। आज यहां पर न्यूनतम तापमान 9 दर्ज किया गया । वहीं अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया। गलवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया। साथ ही गलवार में अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज की गई।

यहां पर हो सकती है बारिश

आईएमडी के अनुसार, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलावा तमिलनाडु, सिक्किम में बारिश की संभावना है। वहीं असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने यहां पर बिजली गिरने की आशंका भी जताई है। इसके लिए लोगों को पहले से ही अलर्ट की चेतावनी दे दी है।

Also Read: Monday Upay: सोमवार के दिन भगवान शिव को ऐसे करें प्रसन्न, सभी कष्टों का होगा निवारण

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox