India News (इंडिया न्यूज़), HP Weather Update: हिमाचल प्रदेश में कैसा है मौसम का मिजाज चलिए जानते है? हिमाचल प्रदेश लंबे वक्त से सूखे की मार लोगों को झेलनी पड़ रही है। बारिश और बर्फबारी न होने के कारण बागवानों, किसानों सहित प्रदेश के सभी लोग परेशान है। ज्यादातर किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इसी बीच मौसम विभाग ने लोगों को राहत वाली खबर दी है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 30 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में बदलाव हो सकता है। आने वाले दिनों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी।
मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने जानकारी दी है कि, बीते 24 घंटे के अंदर बारिश और बर्फबारी हो सकती है। हालांकि यहां पर न्यूनतम तापमान सामान्य चल रहा है। लेकिन 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी यानी Snowfall गिरने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है।
बता दें कि, हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों चंबा, लाहौल और किन्नौर में भारी बर्फबारी की मौसम विभाग ने संभावना जताई है। आपको बता दें कि बीते दिनों से भारत की राजधानी में दिल्ली में धूप खिली । जिससे कड़ाके की सर्दी से लोगों को राहत मिली । लेकिन अब फिर सर्दी बढ़ रही है। लेकिन हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी न होने से किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
Also Read: Valentine Day 2024: पहली ही मुलाकात में उन्हें करना है इंप्रेस तो ये Love…