इंडिया न्यूज, ऊना :
The Children of the Slum Area met the DC Una : ऊना जिले के स्लम एरिया बाथू व बसदेहड़ा के 36 विद्यार्थी बुधवार को उपायुक्त ऊना राघव शर्मा से मिले तथा प्रशासन के माध्यम से जिला ऊना में किए जाने वाले कार्यों को जाना।
इस अवसर पर उपायुक्त राघव शर्मा ने बच्चों से वार्तालाप कर उनका परिचय लिया और उनकी समस्याओं बारे जानकारी हासिल की।
डीसी ने बच्चों से कहा कि वे उच्च शिक्षा ग्रहण करें ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल हो तथा वह समाज में एक अच्छे नागरिक की भूमिका निभा सकें।
उन्होंने बच्चों से मिड-डे मील के तहत दिए जाने वाले भोजन बारे भी पूछा। उन्होंने बच्चों से कहा कि यदि उन्हें किसी प्रकार की समस्या है तो वह सीधे उपायुक्त कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
डीसी ने बच्चों को खेलों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। राष्ट्रीय एकता मंच के सदस्य हरीश कुमार ने स्लम एरिया बाथू व बसदेहड़ा सेंटर में पानी व शैड की समस्या बारे उपायुक्त ऊना को अवगत करवाया।
उपायुक्त राघव शर्मा ने शीघ्र समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया। हरीश कुमार ने कहा कि बच्चों का 1 दिवसीय भ्रमण रखा गया है।
भ्रमण के दौरान न्यायपालिका व पुलिस विभाग की कार्यशैली से अवगत करवाया जा रहा है ताकि स्लम एरिया के बच्चे प्रशासन की कार्यप्रणाली के बारे में जान सकें। The Children of the Slum Area met the DC Una
Read More : Special Meeting of Gram Sabha ग्राम सभा की विशेष बैठक 16 से 18 मार्च तक
Read More : MP Model Village Scheme सांसद आदर्श गांव योजना के तहत 5 पंचायतें चयनित
Read More : Answer to Discussion on Budget 2 हजार करोड़ रुपए का और कर्ज लेगी हिमाचल सरकार
Read More : HP CM Laid the Foundation Stone ढली में 49 करोड़ की लागत से बनेगी डबल लेन सुरंग