होम / Himachal Weather: सोलंगनाला की सुंदरता में Snowfall ने लगाए चार चांद, पर्यटकों में दिखी खुशी, इन सभी जगहों पर भी पड़ेगी बर्फ

Himachal Weather: सोलंगनाला की सुंदरता में Snowfall ने लगाए चार चांद, पर्यटकों में दिखी खुशी, इन सभी जगहों पर भी पड़ेगी बर्फ

• LAST UPDATED : January 30, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में मौसम बदल गया है। कुछ जगहों पर स्नोफॉल हो रही है। जिससे इन सभी घूमने की जगहों पर चार चांद लग गए है। चलिए जानते है साल की शुरूआत होने के बाद सबसे पहले कहा हुई स्नोफॉल ।

पर्यटकों के खिल उठे चेहरे

बता दें कि मनाली में हुई ताजा बर्फबारी से सभी पर्यटकों के चहरे खिल उठे है। करीब डेढ़ महीने बाद घाटी में स्नोफॉल की बौछार देखने को मिली। पर्यटन कारोबारियों, किसान, बागवानों और पर्यटक खुशी में झूम रहे है। यहां के नजारें में चार चांद लग गए है। सोलंगनाला में बर्फ के दीदार भले ही देरी से हुए। लेकिन बर्फ ने यहां पर रोनक बढ़ा दी है। अब इस स्नोफॉल का आनंनद लेने के लिए सैलानी यहां पहुंच रहे है।

Also Read: Shaheed Diwas 2024: आज ही के दिन क्यों मनाते है शहीद दिवस, प्रधानमंत्री निभाते है ये रिवाज

इन जगहों पर हो रही स्नोफॉल 

घाटी में अब बर्फबारी हो रही है। यहां का नजारा किसी जन्नत से कम नहीं। और इस जन्नत का दीदार करने के लिए सैलानी यहां पहुंच रहे है। बात करें कश्मीर घाटी की तो, कश्मीर घाटी में हिमपात से एकबार फिर पर्यटन क्षेत्र में रौनक वापस आ गई है। और जो पर्यटक कश्मीर घूमने आए हैं वो भी यहां के नजारें का आनंद ले रहे है। गुलमर्ग जैसे क्षेत्रों में सबसे अधिक पर्यटक पहुंच रहे है। यहां पर बर्फबारी हो रही है। जिसके चलते पर्यटक यहां पर पहुंच रहे है। स्नोफॉल ने गुलमर्ग और सोनमर्ग की भी रौनक बढ़ा दी है। यहां पर पर्यटक पहुंच रहे है। गुलमर्ग और सोनमर्ग में बर्फबारी का आनंद ले रहे है।

Also Read: Interim Budget: सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox