इंडिया न्यूज, धर्मशाला :
Camp for the Help of Divyangjan on 6th April : जिला रेडक्रास सोसायटी, कांगड़ा द्वारा रोटरी डिस्ट्रिक 3070, रोटरी डिस्ट्रिक 3131 तथा रत्नानिधि चैरिटेबल ट्रस्ट, मुंबई के संयुक्त तत्वाधान से दिनांक 06 अप्रैल, 2022 को राजकीय (कन्या) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, धर्मशाला के सामने सनातन धर्म माध्यमिक पाठशाला, डिपो बाजार धर्मशाला में प्रात: 10 बजे से दोपहर बाद 2 बजे तक दिव्यांगजनों की सहायतार्थ आधुनिक तकनीक का कृत्रिम हाथ वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
ये जानकारी जिला रेडक्रास सोसायटी कांगड़ा के अध्यक्ष एवं उपायुक्त डा. निपुण जिंदल ने दी। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति किसी प्रकार की बीमारी या दुर्घटना के कारण हाथ कोहनी से नीचे से कम से कम 4 इंच (10 सेंटीमीटर) कटा है तथा उनको कृत्रिम हाथ (उन्नत, आसान) त्वरित एलएन.4 प्रोस्थेटिक हैंड, लगवाया जाना है।
वे अपने साथ आधार कार्ड व 1 फोटोग्राफ लेकर शिविर में उपस्थित हों ताकि पात्र व्यक्तियों को मौके पर ही आधुनिक तकनीक का कृत्रिम हाथ लगवाया जा सके।
उन्होंने बताया कि लाभार्थी अपना पंजीकरण 31 मार्च, 2022 तक करवाना सुनिश्चित करें ताकि वितरण की उचित व्यवस्था की जा सके।
उन्होंने बताया कि पंजीकरण तथा अधिक जानकारी के लिए कैंप अध्यक्ष तथा जिला समन्वयक रोटेरियन वीएस परमार के मोबाइल नंबर 98053-70033 अथवा 70182-13332 (व्हाट्सएप), कैंप सचिव रोटेरियन विजय शर्मा के मोबाइल नंबर 98160-27653, 94180-26753, रोटेरियन वाय के डोगरा के मोबाइल नंबर 70187-82295 तथा सचिव रेडक्रास सोसायटी ओपी शर्मा के मोबाइल नंबर 94188-32244 (व्हाट्सएप) तथा कार्यालय दूरभाष नंबर 01892-224888 पर संपर्क किया जा सकता है। Camp for the Help of Divyangjan on 6th April
Read More : Message of Women Empowerment नुक्कड़ नाटक से दिया महिला सशक्तिकरण का संदेश
Read More : The Children of the Slum Area met the DC Una स्लम एरिया बाथू व बसदेहड़ा के नौनिहाल उपायुक्त से मिले
Read More : Answer to Discussion on Budget 2 हजार करोड़ रुपए का और कर्ज लेगी हिमाचल सरकार
Read More : HP CM Laid the Foundation Stone ढली में 49 करोड़ की लागत से बनेगी डबल लेन सुरंग