India News (इंडिया न्यूज़) Haryana News: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर कुरुक्षेत्र में पहुंचे। यहां पर उन्होंने मीडिया के सामने बात की। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बजट को लेकर कहा कि, कैबिनेट ने पेंशन 2,750 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये करने के फैसले को मंजूरी दे दी है। अब बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू होगा। हमने इसके लिए कैबिनेट की ओर से स्पीकर को भेज दिया है। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा। चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर सीएम ने कहा कि “नाच न जाने आंगन टेढ़ा। इसलिए BJP का उम्मीदवार मेयर बना है। आने उन्होंने क्या कहा देखें
#WATCH | Chandigarh: Haryana CM Manohar Lal Khattar says, "The Cabinet has approved the decision to increase the pension from Rs 2,750 to Rs 3,000… The budget session will start from February 20, we sent this to the Speaker on behalf of the Cabinet…" https://t.co/rn1vUc0dXK pic.twitter.com/4RtCRGgvAg
— ANI (@ANI) January 31, 2024
बता दें कि कुरुक्षेत्र में सीएम ने हैप्पीनेस सेंटर का उद्घाटन भी किया। साथ ही हरियाणा सिख और खट्टर पुस्तक का विमोचन किया।
Also Read: Parliament Budget Session 2024: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पेश किया केंद्र..