India News (इंडिया न्यूज़),Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में उस वक्त तांडव देखा गया। जब अचानक सुगंध इत्र (Perfume Factory) की फैक्ट्री में आग लग गई। पूरा मामला सोलन जिले के अंतर्गत नालागढ़ के झाड़माजरीका है। दरअसल झाड़माजरी के पास एनआर सुगंध इत्र कारखाने में भीषण आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। हादसा इतना भयानक रहा कि सभी भीषण आग की लपटे उठते देख हैरान रह गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग की टीम को दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है। मौके पर दमकल की 5 गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं और आग बुझाने की कोशिश में जुटी हुई है।
#WATCH | Himachal Pradesh: Latest visuals from the spot where a fire broke out at NR aroma perfume factory near Jharmajri, Nalagarh under Solan district; efforts to douse the fire still underway
One woman died, 31 people injured and 9 are missing as of now. pic.twitter.com/fMNawbMYuA
— ANI (@ANI) February 3, 2024
इतने लोग हुए घायल, इतने हुए लापता
इस हादसे में एक महिला की मौत और 31 लोग घायल हुए है। वहीं 9 लोगों के लापता होने की खबर सामने आई है। स्वास्थ्य मंत्री धनी राम और अन्य अधिकारी भी यहां मौजूद है। यें सभी यहां पर बचाव और राहत कार्य को देख रहे है। सभी घायलों को हॉस्पीटल ले जाया जा रहा है। अभी तक इसका पता नहीं चला है कि आग किस वजह से लगी।
Also Read: Kidney Stone: डायबिटीज की दवाएं किडनी स्टान के खतरे…