India News (इंडिया न्यूज़),Garlic Rates: हिमाचल प्रदेश में सब्जियों के दामों ने फिर एक बार स्थानीय लोगों को रूला दिया दिया है। बता दें कि बीते दिनों से हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी और बारिश हो रही है। जिसके चलते इसका प्रभाव सब्जी मंडी पर पड़ा है। सब्जियों के दाम बढ़ गए है। जिसके कारण अब स्थानीय लोगों की जेब ढीली पड़ रही है। ऐसे में आम जनता का बजट भी बिगड़ गया है।
हिमाचल में टमाटर और लहूसुन के दाम फिर से बढ़ गए है। सबसे ज्यादा लहूसुन के दाम बढ़े है। लहूसुन का नया प्राइज 500 है। पड़ोसी राज्यों से लहूसुन की सप्लाई पर प्रभाव पड़ा है और इसके चलते इन सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हुई है।
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में लहूसुन के दाम प्रशासन ने 496 रुपये कर रखे है लेकिन बाजारों में लहूसुन 500 प्रति किलों के हिसाब से बेची जा रही है। ठीक उसी तरह टमाटर 60 रुपये प्रति किलो बाजारों में बेचा जा रहा है। वहीं शिमला मिर्च 110 रुपये, भिंड़ी, 110, अदरक 150 रुपये किलो, मटर 40 रुपये किलो, गोभी 35, गाजर 25, बैंगन 60, लौकी 35, प्याज 25 और मशरूम 150 रुपये किलो बाजारों में बेची जा रही है।
यदि मौसम में सुधार होता है तो सब्जियों के दाम कम हो सकते है लेकिन ये मौसम पर निर्भर है। अभी हिमाचल प्रदेश में मौसम खराब चल रहा है।जिसके कारण सब्जियों के दाम महंगे हुए हैं।
Also Read: Parents worship day 2024: 14 फरवरी को क्यों मनाते हैं मातृ…