होम / Zomato: आधे घंटे में लखनऊ से गुड़गांव पहुंचा ‘Zomato’का ऑर्डर, कोर्ट पहुंचा कस्टमर

Zomato: आधे घंटे में लखनऊ से गुड़गांव पहुंचा ‘Zomato’का ऑर्डर, कोर्ट पहुंचा कस्टमर

• LAST UPDATED : February 10, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Zomato: हर कोई चाहता है कि उसका ऑर्डर जल्द से जल्द आ जाए। पर क्या आपने सोचा है कि कोई इंसान अपने ऑर्डर  के जल्दी पहुंचने पर कोर्ट में पहुंच जाए। जी ऐसा ही एक मामला गुडगांव के एक युवक के साथ हुआ जहां जब वह लखनऊ से ताजा कबाब का ऑर्डर करता है, तो महज 30 मिनट में उसका ऑर्डर लिए जोमाटो का डिलिवरी बॉय उसके गेट पर खड़ा होता है। ये बात उसे हजम नहीं होती और वह सीधे कोर्ट पहुंच जाता है।

कोर्ट पहुंचा कस्टमर

दरअसल, Zomato की तरफ से एक स्पेशल सर्विस चलाई जाती है, जिसके तहत कंपनी की तरफ से अलग-अलग शहरों शहर जैसे लखनऊ, कोलकाता, जयपुर और हैदराबाद जैसी मशहूर जगहों का खाना डिलीवर करने का दावा किया जाता है। इसी सर्विस के चलते गुड़गांव के रहने वाले सौरव मॉल ने 4 ऑर्डर करते हैं जिसके बाद वह हैरान रह जाते हैं क्योकि 30 मिनट में खाना उनके घर पर पहुंच जाता है। ऐसा होने पर सौरव को Zomato की तरफ से ग्राहकों को धोखा देने का शक हुआ और वो उन्होंने इसके खिलाफ अदालत में याचिका दाखिल कर दी। याचिका को देखने के बाद साकेत की अदालत ने Zomato को नोटिस भेज दिया।

Zomato पर लगाया गुमराह करने का आरोप

मामले में सौरव ने बताया, उसने जोमैटो लीजेंड्स नाम की सब सेवा के नाम से चार डिशेज़ का ऑर्डर दिया था। जबकि इनमें से 3 की डिलीवरी दिल्ली से थी और एक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से थी। सौरव मॉल ने जामा मस्जिद से ‘चिकन कबाब रोल’, कैलाश कॉलोनी से ‘त्रिपल चॉकलेट चीज केक’, जांगपुरा से ‘वेज सैंडविच’ और लखनऊ से ‘गलौती कबाब’ शामिल थे। सौरव का आरोप है कि जोमैटो जो दावा कर रहा है वो गलत है, उनका मानना है कि जिस शहर से डिशेज मंगवाई जा रही हैं वो वहां से नहीं आती हैं।

सौरभ ने यह भी कहा है कि दिल्ली के सभी रेस्तरां, जहां से सौरव ने ऑर्डर दिए थे, उनके घर से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर थे। गुड़गांव से इन जगहों पर यात्रा करने में यहां बिना ट्रैफिक के भी एक घंटे से ज्यादा का समय लगेगा। ऐसे में सिर्फ 30 मिटन में उनके यहां पर खाने की डिलीवरी होना किसी संदेह से कम नहीं है। सौरव ने अपनी याचिका में अदालत से अपील की है कि वो जोमैटो की इस सेवा को बंद कराए।

ये भी पढ़े:Tom Cruise: Tarantino की आखिरी फिल्म में कास्ट होंगे टॉम क्रूज?…
ये भी पढ़े: Haryana: हरियाणा के कई जिलों में इंटरनेट और SMS सेवा पर…
SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox