India News (इंडिया न्यूज़), Gurugram Metro: PM नरेंद्र मोदी आज हरियाणा दौरे पर हैं। इसी बीच PM मोदी ने हरियाणा की जनता को कई सौगातें भी दी। ऐसे में हरियाणा की स्मार्ट सिटी गुरुग्राम को PM मोदी की ओर से एक स्मार्ट तोहफा दिया जा रहा है। स्मार्ट सिटी अब मेट्रो सिटी बनने जा रही है। आज जब PM मोदी ने गुरुग्राम मेट्रो की आधारशिला रखी तो इसके साथ ही गुरुग्राम के रियल एस्टेट में क्रांति सी आ गई है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यहां प्रोपर्टी की कीमतें आसमान छूने वाली हैं।
गुरुग्राम में मेट्रो की शुरुआत में लगभग 4 साल का वक्त लग सकता है। मिला जालकारी के मुताबिक मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक मेट्रो के विस्तार के दौरान करीब 28.5 किलोमीटर की दूरी में 27 मेट्रो स्टेशन बनेंगे। ये स्टेशन सेक्टर 45, साइबर पार्क, सेक्टर 47, सुभाष चौक, सेक्टर 48, सेक्टर 72ए, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेस 6, सेक्टर 10, सेक्टर 37, गांव बसई, सेक्टर 9, सेक्टर 7, सेक्टर 4, सेक्टर 5, अशोक विहार, सेक्टर 3, बजघेड़ा रोड, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, सेक्टर 23ए, सेक्टर 22, उद्योग विहार फेस 4, उद्योग विहार फेस 5 और साइबर सिटी तक होंगे।
मालूम हो कि गुरुग्राम में 21 जून 2010 के पहली मेट्रो आ गई थी। हालांकि मेट्रो लाइन केवल हुडा सिटी सेंटर (मिलेनियम सिटी) तक ही पहुंच पाई थी लेकिन अब गुरुग्राम मेट्रो की आधारशिला गुरुग्राम के लिए विकास के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होने वाली है।
मेट्रो की आधारशिला के साथ ही गुरुग्राम के रियल एस्टेट में क्रांति सी आ गई है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यहां प्रोपर्टी की कीमतें आसमान छूने वाली हैं। यहां प्रोपर्टी की मांग बढ़ने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें-PM Modi in Haryana LIVE: PM मोदी ने हरियाणा में…
ये भी पढ़ें-Traffic Rules: कितने दिनों में भरना होता है कैमरे से कटा चालान? जानें ये रूल्स