इंडिया न्यूज, चम्बा :
Employment Fair on 16th March : जिला रोजगार कार्यालय चम्बा और राजकीय महाविद्यालय चम्बा के संयुक्त तत्वावधान में 16 मार्च को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
ये जानकारी जिला रोजगार अधिकारी चम्बा अरविंद सिंह चौहान ने दी। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में कुशल, अकुशल, आईटीआई व एचपीकेवीएन कोर्स के उत्तीर्ण विद्यार्थी, डिप्लोमा व डिग्री धारकों के करीब 3,687 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
इस दौरान नामी कंपनियां जैसे गंदरायट एसआर ग्रुप नोएडा, इंडक्टिव सिक्योरिटी फंकशंस लिमिटेड, डिक्सोन टेक्नोलाजीज नोएडा, मैक्स स्पेशिएलिटी फिल्म्स लिमिटेड पंजाब, फ्यूजन बीपीओ सर्विस मोहाली, वर्धमान यांर्स एंड थ्रेड्स लिमिटेड होशियारपुर, पुखराज अर्बन एस्टेट जालंधर, दीपक स्पिनर्स लिमिटेड बद्दी, जी4एस सिक्योर सोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, आरो स्पीनिंग मिल्स सोलन, टीडीएस मैनेजमेंट कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड, बेस्ट वेस्टर्न डलहौजी और इंपीरियल हाइट्स इन धर्मशाला आदि में योग्यता के अनुसार पदों को भरा जाएगा।
आवेदकों की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। चयनित होने वाले युवाओं को 7,000 से 30,000 तक अथवा योग्यता अनुसार वेतन प्रदान किया जाएगा।
इच्छुक आवेदकों को शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व बायोडाटा आदि लेकर 16 मार्च को सुबह 9 बजे राजकीय महाविद्यालय के सुल्तानपुर परिसर में पहुंचना होगा।
उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए नियमों के अनुपालना सुनिश्चित करना अनिवार्य रहेगा। Employment Fair on 16th March
Read More : Import Duty on Apple केंद्रीय वित्त मंत्री से मिले हिमाचल सीएम
Read More : Hati Community एचपी सीएम ने केंद्रीय गृह मंत्री के समक्ष उठाया हाटी समुदाय का मुद्दा
Read More : Question Hour हिमाचल में एनिमल ट्रेसपास एक्ट होगा और सख्त
Read More : Alleged Irregularities in IIIT Una विधानसभा में गूंजा आईआईआईटी ऊना में कथित गड़बड़ियों का मामला