India News (इंडिया न्यूज़), Paytm Payment Bank: सोमवार 26 फरवरी को Paytm Payment Bank के चेयरमैन विजय शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही विजय शर्मा ने Paytm Payment Bank के बोर्ड से भी इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद PPBL के बोर्ड का फिर से गठन किया गया।
सोमवार को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा गया कि PPBL ने पूर्व सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्रीनिवासन श्रीधर, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी देबेंद्रनाथ सारंगी, बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व कार्यकारी निदेशक अशोक कुमार गर्ग और पूर्व आईएएस अधिकारी रजनी सेखरी सिब्बल, वन97 कम्युनिकेशंस की नियुक्ति के साथ अपने निदेशक मंडल का पुनर्गठन भी किया है।
फाइलिंग में कहा गया कि, ‘OCL अपने नामांकित व्यक्ति को हटाकर केवल स्वतंत्र और कार्यकारी निदेशकों वाले बोर्ड को चुनने के PPBL के कदम का समर्थन करता है। कंपनी को अलग से सूचित किया गया है कि विजय शेखर शर्मा ने भी इस बदलाव को सक्षम करने के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। PPBL ने हमें सूचित किया है कि वे एक नए अध्यक्ष की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करेंगे।’
ये भी पढ़ें-Rajya Sabha Election 2024: हिमाचल में चुनाव आयोग के पास कांग्रेस…
ये भी पढ़ें-Mahashivratri 2024: महाशिवरात्री पर करें भगवान शिव के इन 108 नामों…
ये भी पढ़ें-Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनाव से पहले हिमाचल कांग्रेस में…