India News (इंडिय न्यूज़), Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश में सियासी उथलपुथल के बीच कांग्रेस का बड़ा फैसला सामने आया है। राज्य पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए भूपिंदर सिंह हुड्डा और डीके शिवकुमार ने गुरुवार को कांग्रेस को आगामी लोकसभा चुनाव तक सुखविंदर सिंह सुक्खू को हिमाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाए रखने का फैसला लिया है।
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पर्यवेक्षकों ने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को बताया कि विधायक और मंत्री सुक्खू से बेहद असंतुष्ट हैं। जब पूछा गया कि क्या सीएम सुक्खू 5 साल तक सीएम रहेंगे तो इस पर कांग्रेस पर्यवेक्षक डीके शिवकुमार ने मीडिया से बातचीत के बीच बताया कि, हिमाचल में कांग्रेस सरकार है और सुक्खू सीएम हैं। सभी विधायक 5 साल तक कांग्रेस सरकार चाहते हैं। यहां कोई ऑपरेशन लोटस नहीं है।
#WATCH | Shimla, Himachal Pradesh: When asked if CM Sukhu will remain CM for 5 years, Congress observer DK Shivakumar says, "Congress government is there and Sukhu is the CM. All the MLAs want Congress government for 5 years…No operation Lotus here." pic.twitter.com/gpON1UJ8oU
— ANI (@ANI) February 29, 2024
कांग्रेस पर्यवेक्षक डीके शिवकुमार ने कहा कि, हमारे सीएम ने स्वीकार किया कि कुछ विफलता हुई है। लेकिन यह आगे जारी नहीं रहेगा। हमने सभी विधायकों से व्यक्तिगत रूप से बात की है। हमने पीसीसी अध्यक्ष, सीएम से बात की है। कांग्रेस पर्यवेक्षक भूपिंदर सिंह हुडा ने कहा कि, सीएम, पीसीसी, डिप्टी सीएम और तीन सदस्यों की 6 सदस्यीय समन्वय समिति बनाई जाएगी। इन तीन सदस्यों के नामों की घोषणा बाद में की जाएगी।
#WATCH | Shimla, Himachal Pradesh: Congress observer DK Shivakumar says, "…Our CM accepted that some failure has happened. But it will not continue further. We have spoken to all the MLAs personally. We have spoken to the PCC president, CM. One round of discussion will happen… pic.twitter.com/VHwzx991xC
— ANI (@ANI) February 29, 2024
ये भी पढ़ें-Viral: -25 डिग्री में सजा मंडप, शादी के इस वीडियो को देखकर उड़ जाएंगे आपके होश
ये भी पढ़ें-Himachal Pradesh: विक्रमादित्य सिंह ने इस्तीफा वापस लिया, कहा- हिमाचल सरकार पर कोई संकट नहीं
ये भी पढ़ें-Virbhadra Singh: हिमाचल की राजनीति के वीर और भद्र दोनों रहे वीरभद्र सिंह, जानिए उनकी कहानी