India News (इंडिया न्यूज़), Video: आज 3 मार्च से पूरे देश में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर के स्वास्थ्य कर्मियों के जज्बे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में स्वास्थकर्मियों की एक समर्पित टीम भारी बर्फबारी के बीच घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाती नजर आ रही है।
जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाने के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता गुरेज़ में भारी बर्फबारी का सामना कर रहे हैं। गुरेज़ में भारी बर्फबारी के कारण कई स्थानों पर सड़कें बंद होने के कारण अधिकारियों को बूथ स्थापित करने से रोक दिया गया है।
#WATCH | Bandipora, J&K | Health workers brave heavy snowfall in Gurez to administer door-to-door polio to children. Heavy snowfall in Gurez has restricted the authorities from establishing booths due to roads being closed in several places.
(Video source: JK health department_ pic.twitter.com/nEurH25xWJ
— ANI (@ANI) March 3, 2024
पूरे देश में 0 से 5 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए तीन दिवसीय राष्ट्रव्यापी पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान चल रहा है। रविवार, 3 मार्च को शुरू हुए इस अभियान में मोबाइल टीमें, ट्रांजिट टीमें और ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में समर्पित टीकाकरण केंद्र शामिल हैं।
ये भी पढ़ें-Plant-Based Diet: हेल्थ के लिए बेस्ट है प्लांट बेस्ड डाइट, जानें इसके फायदे
ये भी पढ़ें-Indian Navy: INS कोच्चि से लापता हुआ जम्मू का नौसेनिक, चलाया जा रहा है सर्च ऑपरेशन