India News Rajasthan ( इंडिया न्यूज ) Lok Sabha Election Date 2024: लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार 19 अप्रैल से सात फेज में चुनाव होंगे और इलेक्शन का रिजल्ट 4 जून को आएगा। हिमाचल प्रदेश की में 4 सीटों पर पहले चारणों में 19 अप्रैल को इलेक्शन हेंगे। भारत निर्वाचन आयोग ने आज कॉन्फ्रेंस करते हुए चुनाव की तारीखों का एलान किया है।
राजस्थान में कुल 4 सीटों पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटींग होगी। सभी सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के अलावा कई राजनीतिक दल अपनी किस्मत आजमाएंगे। बता दें कि 2019 के चुनाव में राज्य की सभी 4 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी। वहीं कांग्रेस और अन्य पार्टी का खाता भी नहीं खुल सका था।
हिमाचल प्रदेश में में लोकसभा चुनाव हमीरपुर , कांगड़ा, मंडी और शीमला की सीटों पर होने हैं।