होम / National Award for CCTNS to HP Police हिमाचल पुलिस को सीसीटीएनएस का राष्ट्रीय पुरस्कार

National Award for CCTNS to HP Police हिमाचल पुलिस को सीसीटीएनएस का राष्ट्रीय पुरस्कार

• LAST UPDATED : January 28, 2022

National Award for CCTNS to HP Police हिमाचल पुलिस को सीसीटीएनएस का राष्ट्रीय पुरस्कार

  • मुख्यमंत्री ने सीसीटीएनएस राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए पुलिस विभाग को दी बधाई

इंडिया न्यूज, शिमला :

National Award for CCTNS to HP Police : हिमाचल प्रदेश पुलिस को क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स (सीसीटीएनएस) का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से पहाड़ी राज्यों की श्रेणी में लगातार दूसरे वर्ष यह पुरस्कार हिमाचल पुलिस को मिला है।

उधर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश पुलिस को क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स (सीसीटीएनएस) का राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने पर पुलिस विभाग को बधाई दी है।

उन्होंने कहा कि सीसीटीएनएस पुलिस थानों की कार्य प्रणाली की रीढ़ है और अपराध नियंत्रण के लिए आवश्यक है। जयराम ठाकुर ने कहा कि पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू के कुशल नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश पुलिस ने अपराधों की निगरानी एवं नियंत्रण में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का सर्वोत्कृष्ट उपयोग सुनिश्चित किया है।

साथ ही प्रभावी पुलिस कार्य प्रणाली के दृष्टिगत राज्य में कई जन मित्र योजनाओं की भी पहल की है। उन्होंने इस परियोजना में सिस्टम इंटिग्रेटर की प्रभावी भूमिका के लिए टेक महिंद्रा को भी शुभकामनाएं दी हैं। National Award for CCTNS to HP Police

Read More : Car Fell into a Ditch कार खाई में गिरने से 3 युवकों की मौत

Connect with us : Twitter | Facebook | Youtube

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox