होम / Awareness Camp in Kalauta विधिक सेवा प्राधिकरण ने लगाया जागरूकता शिविर

Awareness Camp in Kalauta विधिक सेवा प्राधिकरण ने लगाया जागरूकता शिविर

• LAST UPDATED : March 14, 2022

Awareness Camp in Kalauta विधिक सेवा प्राधिकरण ने लगाया जागरूकता शिविर

  • सचिव व अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल कौंडल ने की अध्यक्षता
  • विधिक जागरूकता शिविर में दी कानूनी जानकारी

इंडिया न्यूज, चम्बा :

Awareness Camp in Kalauta : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जरूरतमंदों को सुलभ सस्ता व त्वरित न्याय दिलाया जाता है। लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाती है।

अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल कौंडल विधिक सेवा शिवर में ग्रामीणों को मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में जानकारी देते हुए।

 

साथ ही उन्हें उचित हक व अधिकार दिलाया जाता है। ये जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल कौंडल ने ग्राम पंचायत पलूंई के गांव कलौता में आयोजित विधिक सेवा शिवर में दी।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को वैधानिक जानकारियां नहीं मिल पाती हैं। गरीबी के कारण उन्हें न्याय पाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्हें मुफ्त न्याय दिलाता है। उन्होंने विधिक सेवा के प्रति लोगों को जागरूक करने की बात कही और आवश्यकता पड़ने पर विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से विवाद सुलझाएं।

उन्होंने शिविर में सामाजिक कुरीतियों, दहेज प्रथा, महिलाओं के अधिकारों, बाल शोषण अधिनियम, घरेलू हिंसा, सूचना का अधिकार, मौलिक अधिकार व कर्त्तव्यों के बारे में शिविर में उपस्थित लोगों के साथ जानकारी सांझा की।

इस दौरान अधिवक्ता निशांत शर्मा ने विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्देश्य एवं कार्यविधि, लोक अदालत व विभिन्न कानूनी सहायतों के बारे में लोगों को अवगत करवाया।

शिविर में उपप्रधान ग्राम पंचायत पलूंई राजेश कुमार, सचिव शिव देव सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे। Awareness Camp in Kalauta

Read More : Pong Bird Festival 2022 बबीता और सोनिया रहीं प्रथम

Read More : Chief Minister Him Care Scheme मुख्यमंत्री हिम केयर योजना के अंतर्गत पूरा साल बनेंगे स्वास्थ्य कार्ड

Read More : Inauguration of B Block Building in RKMV आरकेएमवी में 6 करोड़ की लागत से नवनिर्मित बी ब्लाक भवन का लोकार्पण

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox