ईयरबड्स का इस्तेमाल आज के दौर में ज्यादा हो गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं ये आपको नुकसान पहुंचा सकता है
एक मामला राजस्थान के भीलवाड़ा से आया है, जहां एक बच्चा ईयरबड्स ब्लास्ट के कारण घायल हो गया
बच्चा किस ब्रांड के ईयरबड्स यूज करता था, इसका पता नहीं चल सका है, लेकिन हादसे में गंभीर चोट आई है
बच्चे के अंगुलियां, आंख सिर के पास चोट आई है। ये हादसा बड्स को केस में रखने के दौरान हुआ है
बता दें कि बड्स में 30 से 50mAh की बैटरी होती है। वहीं केस में 500mAh तक की बैटरी लगी होती है
बड्स में कई बार टरी कैपेसिटी अलग-लग होती है, इसलिए इसमें कैसी बैटरी का इस्तेमाल होता इसकी जानकारी नहीं होती
लोकल बड्स खरीदे की वजह से बैटरी में ब्लास्ट होने की दिक्कत हो सकती है
फास्ट चार्जिंग के लिए हम पावरफुर चार्जर्स से चार्ज करते हैं, लेकिन इससे बड्स में बलास्ट होने की दिक्कत आ सकती है