India News Punjab ( इंडिया न्यूज) Punjab News: पंजाब के संगरूर में जहरीली शराब का आतंक खत्म नहीं हो रहा। 9 लोगों की मौत के बाद शुक्रवार के दिन रविदासपुरा बस्ती में जहरीली शराब से कुल सात लोगों की मौत हो गई थी। वहीं अब इस आंकड़े में और इजाफा हो गया है। शनिवार को भी चार लोगों ने दम तोड़ दिया है। अब ये आंकड़ा 11 तक पहुंच गया है। शनिवार को अस्पताल में भर्ती सुखदेव सिंह, रवि नाथ, बिट्टू सिंह और कर्मजीत सिंह की मौत हो गई है।
वहीं शुक्रवार को जहरीली शराब की वजह से जखेपल निवासी ज्ञान सिंह के अलावा दर्शन सिंह, बुद्ध सिंह, गुरमीत सिंह, रफीनाथ और रफीनाथ जान गंवाने वालों में शामिल हैं। पुलिस की तरफ से मामले की जांच की जा रही है। अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ एफआईआर कर उनकी खोजबीन शुरू कर दी गई है।
जहरीली शराबकांड की सूचना मिलते ही डीएसपी मनदीप सिंह संधू अपनी टीम के साथ ऑपरेशन चलाकर चप्पे-चप्पे की छानबीन कर रहे हैं। जिसमें जहरीली शराब की कुछ बोतलें भी बरामद की गई है। जानकारी के मुताबिक इन बोतलों का ब्रांड गुज्जरां में बरामद की गई शराब से ही मिला है। वहीं डीएसपी ने जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जहरीली शराब से की वजह से जान गंवाने वाले के परिवार इसका कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
Also Read: Punjab Highcourt: पंजाब की आबकारी नीति को Highcourt में चुनौती, इस…
Also Read: Himachal Weather: लाहौल में ताजा बर्फबारी, कई क्षेत्रों में बारिश, जानें…