बॉलीवुड क्वीन  कंगना रनौत  अब अपना राजनीतिक करियर शुरू करने जा रही हैं।

BJP ने लोकसभा चुनाव 2024  में कंगना को हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से टिकट दिया है

पिछले साल नवंबर में ही कंगना ने पॉलिटिक्‍स में आने का संकेत दिया था।

बता दें कि, कंगना ने  2006 में अनुराग बासु की फिल्म गैंगस्टर से बॉलीवुड में एंट्री ली थीं।

कंगना फिल्म जगह को कई फिल्में दे चुकी है।

 तनु वेड्स मनु, मणिकर्णिका और पंगा जैसी कई मशहूर फिल्‍में कंगना ने की है।

 तनु वेड्स मनु, मणिकर्णिका और पंगा जैसी कई मशहूर फिल्‍में कंगना ने की है।

चलिए जानते है कंगना की कमाई कितनी है?

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत

कंगना रनौत की नेटवर्थ (Kangana Ranaut Net Worth) करीब 95 करोड़ रुपये है।

कंगना एक फिल्‍म करने के लिए 15 से 25 करोड़ रुपये तक लेती हैं।

जिस कारण उनकी गिनती बॉलीवुड के महंगी अभिनेत्रियों में होती है.