कैसे करें सच्चे और झूठे रिश्तों की पहचान, जया किशोरी ने बताई ट्रिक
जया किशोरी अपने श्रोताओं के सामने खुलकर अपने विचार रखती हैं। इसी तरह उन्होंने रिश्तों पर भी कई बातें कहीं.
जया किशोरी अक्सर लोगों को रिश्ते निभाने और उन्हें पहचानने की सलाह देती रहती हैं।
जया किशोरी बताती हैं कि रिश्ते सच्चे और झूठे होते हैं। यह आप पर निर्भर है कि आप किस रिश्ते का समर्थन करना चाहते हैं।
जया किशोरी बताती हैं कि दुख में तो सभी भगवान को याद करते हैं लेकिन सुख में क्या याद करते हैं।
रिश्ते भी बिल्कुल वैसे ही होते हैं. दुख में अगर कोई आपके साथ खड़ा हो तो वो रिश्ता सच्चा होता है।
बुरे वक्त में आपके साथ कौन है दोस्त हो या रिश्तेदार, आप उसे देखकर जी जान जाओगे।
रिश्ते निभाना सीखो. हर रिश्ते को खुशी और दिल से निभाना चाहिए।