होम / Tweet of Chief Minister Bhagwant Mann पंजाब के सीएम भगवंत मान आज करेंगे ‘बड़े फैसले’ का ऐलान, कहा- ‘इतिहास में नहीं लिया गया कोई ऐसा फैसला’

Tweet of Chief Minister Bhagwant Mann पंजाब के सीएम भगवंत मान आज करेंगे ‘बड़े फैसले’ का ऐलान, कहा- ‘इतिहास में नहीं लिया गया कोई ऐसा फैसला’

• LAST UPDATED : March 17, 2022

इंडिया न्यूज, हिमाचल प्रदेश:

Tweet of Chief Minister Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को कहा कि वह एक “बहुत बड़े फैसले” की घोषणा करेंगे जो उत्तर भारतीय राज्य के इतिहास में किसी ने नहीं लिया है। आम आदमी पार्टी (आप) के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री ने घोषणा से पहले ट्विटर का सहारा लिया।

मान का ट्विटर पर पोस्ट Tweet of Chief Minister Bhagwant Mann

पंजाब की जनता के हित में आज बहुत बड़ा फैसला लिया जाएगा। पंजाब के इतिहास में आज तक किसी ने ऐसा फैसला नहीं लिया होगा। मैं जल्द ही घोषणा करूंगा…’, मान ने ट्विटर पर पोस्ट किया, जिसे ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रीट्वीट किया, जिससे घोषणा के बारे में अटकलें तेज हो गईं।

पंजाब के खटकर कलां गांव में हजारों लोगों के सामने शपथ लेने के बाद मान ने आप के नवनिर्वाचित विधायकों से अहंकार न करने की अपील की और जनता को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार सब काम करेगी।

नवजोत सिंह सिद्धू का ट्वीट Tweet of Chief Minister Bhagwant Mann

उधर, पंजाब से कांग्रेस के बाहर होने और अन्य चार राज्यों में निराशाजनक प्रदर्शन के कारण पीसीसी प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू सहित सभी राज्य इकाई प्रमुखों को बर्खास्त कर दिया गया। बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना त्याग पत्र भेजने वाले सिद्धू ने मान को इस अवसर पर आगे बढ़ने और पंजाब को जन-समर्थक नीतियों के साथ पुनरुद्धार पथ पर वापस लाने की कामना की।

सिद्धू ने ट्वीट कर लिखा कि “The happiest man is the one from whom no one expects… Bhagwant Mann ushered in a new anti-mafia era in Punjab with a mountain of hopes… Always the best,”

Tweet of Chief Minister Bhagwant Mann 

Read more: Katrina Kaif Photoshoot in Pink Swim Set: अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

Read More : Chaudhary Saravan Kumar ने धान एवम गेंहू अनुसंधान केंद्र तथा मधुमक्खी अनुसंधान स्टेशन का दौरा किया

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox