होम / Balle Balle Meri Indian Army Song Released: रघुवीर ठाकुर का बल्लै बल्लै मेरी इंडियन आर्मी यूट्यूब चैनल हाटी स्वर पर लॉन्च

Balle Balle Meri Indian Army Song Released: रघुवीर ठाकुर का बल्लै बल्लै मेरी इंडियन आर्मी यूट्यूब चैनल हाटी स्वर पर लॉन्च

• LAST UPDATED : March 21, 2022

रमेश पहाड़िया, पांवटा साहिब:

Balle Balle Meri Indian Army Song Released: भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र के सदस्यों की उपस्थिति में सेना पर फिल्माए गए ठाकुर रघुवीर सिंह के गाने “बल्लै बल्लै मेरी इंडियन आर्मी” की लॉन्चिंग भूतपूर्व सैनिकों और मीडिया की उपस्थिति में हुई। ठाकुर रघुवीर सिंह के इस गाने को भूतपूर्व सैनिक संगठन के सदस्यों पर ही फिल्माया गया है इस गाने की शूटिंग सिरमौर के विभिन्न हिस्सों नाहन, पांवटा साहिब एवं शिलाई के चांदपुर धार आदि स्थानों पर हुई है। गौर हो कि ठाकुर रघुवीर सिंह जिला सिरमौर के गिरीपार के शिल्ला गांव से संबंध रखते है। बचपन से संघर्ष भरा जीवन यापन करते हुए रघुवीर ने संगीत में एमए व विशारद की डिग्री प्राप्त की है।

अपनी आवाज और सुरों के दम पर ठाकुर रघुवीर सिंह आज लाखों लोगों के दिलों पर राज कर रहे है। बड़ी शादियों और बड़े-बड़े त्योहारों के स्टेज शो में ठाकुर रघुवीर सिंह की बड़ी मांग है। Balle Balle Meri Indian Army Song Released हाल ही में रिलीज उनकी पहाड़ी एलबम नाटी बॉंब ने पांच मिलियन व्यूज हासिल किये है। बताते चलें कि ठाकुर रघुवीर सिंह ने 2012 से संगीत का सफर शुरू किया था और आज भी पटियाला घराने के उस्ताद कृष्ण कालिया से चंडीगढ़ में संगीत की बारीकियां सीख रहे हैं। अपनी सच्ची लगन, मेहनत तथा प्रेरणा और जानदार आवाज के दम पर आज लाखों लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं ठाकुर रघुवीर सिंह की अगली एल्बम नाटी बॉंब-2 जल्द ही रिलीज होने को तैयार है।

Balle Balle Meri Indian Army Song Released

Balle Balle Meri Indian Army Song Released Balle Balle Meri Indian Army Song Released

Balle Balle Meri Indian Army Song Released

गिरीपार क्षेत्र के उभरते हुए सितारे पर क्षेत्र के सभी लोगों को गर्व है। सेना को समर्पित बल्लै बल्लै मेरी इंडियन आर्मी की लॉन्चिंग के मौके पर स्वयं ठाकुर रघुवीर सिंह, भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा शिलाई के सदस्यों के अलावा मीडिया के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। उपस्थित सभी लोगों ने इस गाने की जमकर सराहना की और उम्मीद जताई कि यह गाना सभी को पसंद आएगा। बताते चले कि आज पांवटा साहिब में चल रहे पांवटा होली मेले के अंतर्गत 20 मार्च को होने वाली सांस्कृतिक संध्या में रघुवीर सिंह ने उपस्थित लोगों को शाम 07:00 बजे मेला ग्राउंड में होने वाले प्राइम टाइम शो में आने का निमंत्रण दिया।

Balle Balle Meri Indian Army Song Released

Read more: Haryana Govt Jobs 2022 : हरियाणा सरकार में इन पदों के लिए बिना एग्जाम होगा सिलेक्शन, 1 लाख से अधिक होगी सैलरी; जाने

Read More :Petrol Diesel Price 20 March 2022 : आज किए गए पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox