इस पक्षी की पॉटी से बचकर, आप पर गिरी तो ले लेगी आपकी जान!
ऐसे कई पक्षी हैं जिनकी पॉटी इंसानों के लिए खतरनाक है
ब्रिटेन के कीट नियंत्रण प्रमुख पॉल ब्लैकहर्स्ट ने कुछ ऐसे पक्षियों के बारे में बताया है जिनकी पॉटी से हमें बचकर रहना चाहिए
सीगल की पॉटी इतनी जहरीली होती है कि उससे हमारी जान जा सकती है
सीगल की पॉटी में ई कोली और साल्मोनेला नाम के खतरनाक बैक्टीरिया होते हैं
ये बैक्टीरिया जानलेवा बीमारियों की वजह हैं
सीगल के अलावा कबूतर के साथ बाकी पक्षियों की पॉटी भी कई खतरनाक बीमारियों की वजह हैं