पुराना AC भी करने लगेगा शिमला जैसी कूलिंग, बस ये काम कर दें
Credit: Social Media
आपके AC में कई तरह की सेटिंग्स होती हैं, जैसे ठंडी हवा , सुखी हवा, गर्म हवा और पंखा वाली।
कमरे को जल्दी ठंडा करने के लिए AC को ठंडी हवा मोड पर रखें.
AC सालभर नहीं चलता तो उसका फिल्टर धूल और मिट्टी से भर जाता है.
इससे हवा का आना-जाना कम हो जाता है और ठंडी हवा अच्छी तरह से नहीं बन पाती.
AC को अच्छी तरह ठंडी हवा देने के लिए हर दो हफ्ते में उसका फिल्टर साफ जरूर करें.
कमरे के दरवाजे और खिड़कियां अच्छी तरह बंद रखें ताकि ठंडी हवा बाहर ना निकले
दरवाजों और खिड़कियों पर पर्दे लगाएं रखें
150 वर्ग फुट के लिए 1.5-टन और 200 वर्ग फुट के लिए 2-टन का AC होना चाहिए
आपके AC में अगर दो अलग-अलग यूनिट हैं तो बाहरी यूनिट को सीधी धूप से बचाकर रखें.
AC को हमेशा अच्छा चलने के लिए उसकी नियमित सर्विस करवाना ज़रूरी होता है.
इन्वर्टर टेक्नोलॉजी वाला AC ही इस्तेमाल करें