पुरुष शक्ति बढ़ाने वाली गोली वियाग्रा पर कोर्ट का बड़ा फैसला
दिल्ली हाईकोर्ट पुरुष शक्ति बढ़ाने वाली गोली वियाग्रा को लेकर फैसला सुनाया है
कोर्ट ने वियाग्रा के ट्रेडमार्क को लेकर सुनवाई की
हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई में कहा कि वियाग्रा के ट्रेडमार्क पर फाइजर (Pfizer) कंपनी का पूरा हक है
फाइजर (Pfizer) अमेरिका की एक कंपनी है, जिसने इस गोली को वियाग्रा नाम दिया था
कोर्ट ने बताया कि इंटरनेशनल लेवल पर डॉक्यूमेंट्स की स्टडी और रजिस्ट्रेशन के कागज बताते हैं कि वियाग्रा शब्द पर फाइजर का हक है
कोर्ट ने रिनोविजन एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी को
VIGOURA
की बिक्री बंद करने का आदेश दिया है
क्योंकि को VIGOURA नाम VIAGRA जैसा लगता है
कोर्ट ने कहा है कि VIGOURA नाम की वजह से लोक भ्रमित हो सकते हैं
VIGOURA क्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की एक होम्योपैथिक दवा है
फाइजर ने कोर्ट में केस दर्ज किया था कि रिनोविजन द्वारा ट्रेडमार्क का उल्लंघन किया जा रहा है
फाइजर की आपत्ति जताई कि VIGOURA नाम उनकी मशहूर टैबलेट VIAGRA से मिलता-जुलता है