हर साल चलने लग जाता है ये पहाड़

Credit: Social Media

आज तक आप अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने कई पहाड़ों पर गए होंगे।

क्या आपने कभी हिलते पहाड़ों के बारे में सुना है? 

तंजानिया के नगोरोंगोरो में गहरे काले रेत के टीले हैं, जिन्हें लोग चलते पर्वत के नाम से भी जानते हैं।

इसकी ऊंचाई लगभग 33 फीट है, जबकि इसकी कुल चौड़ाई लगभग 330 फीट है, जो आसमान से आधे चंद्रमा की तरह दिखती है।

जानकारी के मुताबिक हर साल ये टीले करीब 20 मीटर आगे बढ़ जाते हैं।

वैज्ञानिकों के अनुसार ये हर 10 साल में अपना आकार और दिशा बदलते हैं।

इनकी जांच करने के बाद भी वैज्ञानिक अभी तक इनके फिसलने का जवाब नहीं ढूंढ पाए हैं।

इसे लेकर तंजानिया के पूर्व राष्ट्रपति जकाया किक्वेटे ने भी बेहद दिलचस्प दावा किया है.

उन्होंने कहा, 'मैंने एक मुट्ठी रेत निकालकर अपनी कार में रख ली और समय के साथ वह भी फिसलने लगी।'