होम / The Smoke of Wonder Cement Factory is Making the Land Barren वंडर सीमेंट की फैक्ट्री से निकलता जहरीला धुआं, बंजर होती निम्बाहेड़ा की जमीन

The Smoke of Wonder Cement Factory is Making the Land Barren वंडर सीमेंट की फैक्ट्री से निकलता जहरीला धुआं, बंजर होती निम्बाहेड़ा की जमीन

• LAST UPDATED : March 22, 2022

The Smoke of Wonder Cement Factory is Making the Land Barren वंडर सीमेंट की फैक्ट्री से निकलता जहरीला धुआं, बंजर होती निम्बाहेड़ा की जमीन

इंडिया न्यूज, चित्तौड़गढ़ :

The Smoke of Wonder Cement Factory is Making the Land Barren : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा के संगरिया गांव में मौजूद वंडर सीमेंट की फैक्ट्री में नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं।

इस फैक्ट्री में लगातार नियमों को ताक पर रखकर अरावली की पहाड़ियों को मिट्टी में तब्दील किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद वंडर सीमेंट यहां पर अवैध माइनिंग कर रहा है।

यहां पर मौजूद किसानों से सस्ते दामों पर जमीनें बेचने का दबाव बनाया जा रहा है। इतना सब होने के बावजूद प्रशासन आंख बंद करके बैठा है।

एक जमाने में हरियाली से सराबोर रहने वाला निम्बाहेड़ा अब वीरान शहर में बदल गया है। यहां मौजूद वंडर सीमेंट की फैक्ट्री से निकलते जहरीले धुएं ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है।

यहां हो रही पेड़ों की अंधाधुंध कटाई और सीमेंट फैक्ट्री की वजह से उड़ने वाली धूल से अब यहां सिर्फ बंजर जमीन देखने को मिलती है। फैक्ट्री से निकलते प्रदूषण ने न सिर्फ यहां रहने वाले लोगों की सेहत पर असर डाला है, बल्कि खेती भी नाममात्र की रह गई है।

बीमारियों से जूझ रहे निम्बाहेड़ा के लोग (The Smoke of Wonder Cement Factory is Making the Land Barren)

यहां मौजूद लोगों का कहना है कि इस फैक्ट्री से निकलने वाला धुआं और मिट्टी उनके घरों की छतों पर जम जाती है। इस उड़ती धूल से मवेशियों के चारे को बचाने के लिए ढक कर रखते हैं।

फैक्ट्री के लोगों ने दादागिरी कर उनके खिलाफ उठने वाली आवाज को दबा रखा है। वंडर सीमेंट ने न तो यहां के लोगों को रोजगार दिया और न ही उनके हित में कोई काम किया, सिवाए सांस न लेने वाली बीमारी के।

इस फैक्ट्री से निकलने वाले प्रदूषण की वजह से गांव के लोगों पर सिलिकोसिस नाम की एक खतरनाक बीमारी का खतरा मंडरा रहा है।

फैक्ट्री में माइनिंग की वजह से कई घरों की छतें ढही (The Smoke of Wonder Cement Factory is Making the Land Barren)

वंडर सीमेंट फैक्ट्री लगातार अरावली का सीना छलनी करती रहती है। जिससे यहाँ मौजूद घरों में बड़ी-बड़ी दरारें आ जाती है। फैक्ट्री में होने वाली माइनिंग की वजह से कई घरों की छतें तक ढह चुकीं हैं।

फैक्ट्री के मैनेजमेंट के लोग यहां के किसानों पर दबाव बना कर सस्ते दामों पर उनसे जबरदस्ती जमीन खरीदते हैं, और उन्हें चुप रहने के लिए धमकाया भी जाता है।

पिछले 15 सालों में इस फैक्ट्री ने संगरिया गांव में एक भी विकास का कार्य नहीं करवाया है। गांव की सड़कों में जगह जगह गड्ढे बने हुए हैं, जिनमें गंदा पानी भरा रहता है।

इस गांव में घरों से गंदा पानी निकलने के नालियां तक नहीं हैं। गांव में बिजली तो है लेकिन रात के समय सड़कों पर रोशनी नहीं होती। The Smoke of Wonder Cement Factory is Making the Land Barren

Read More : Annual Award Distribution Ceremony सभ्य व मजबूत समाज का निर्माण करती है शिक्षा

Read More : Pangwal Snow Festival Concludes 7 दिवसीय पंगवाल स्नो फेस्टिवल का विधिवत समापन

Read More : State Level Nalwar Fair Inaugurated विधायक जम्वाल ने राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले का किया शुभारंभ

Read More : 10th Meeting of State Wildlife Board एचपी सीएम ने की राज्य वन्य प्राणी बोर्ड की 10वीं बैठक की अध्यक्षता

Read More : Congress Protest on Water Scarcity शिमला में पानी की कमी से कांग्रेस उतरी सड़कों पर

Read More : Direct Tempo Traveler from Shimla IGMC to PGI Chandigarh शिमला आईजीएमसी से पीजीआई चंडीगढ़ तक अब सीधी टैंपो ट्रैवलर

Read More : Pratibha Samman Ceremony in Shimla हिमाचल सरकार महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता के लिए प्रतिबद्ध

Read More : Yellow Alert of Rain and Snowfall in Mandi District मंडी जिले में वर्षा व बर्फबारी का येलो अलर्ट

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox