रूस में मची तबाही!
Credit: Social Media
यूक्रेन ने रूस से बदला लेते हुए 5 मई को रूसी सेना की पूर्वी सीमा रेखा से रूसी शहरों पर तेजी से हमले शुरू कर दिये.
इस दौरान यूक्रेन ने रूसी शहर बेलगोरोड पर विनाशकारी बारूद की बारिश की।
हालाँकि, यूक्रेन ने दावा किया कि उसने अपने चासिव यार शहर की रक्षा के लिए ये बड़े हमले किए थे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रूसी सेना चासिव यार को जीतने के करीब है और आत्मरक्षा के लिए बड़े हमले जरूरी हैं.
अमेरिका और ब्रिटेन ने भी रूस पर बड़े हमले करने की इजाजत दे दी है।
साथ ही जब से यूक्रेन को अमेरिका से लंबी दूरी की ATACMS मिसाइल की खेप मिली, यूक्रेन ने रूस पर हमला कर दिया.
जैसे ही ATACMS मिसाइलें प्राप्त हुईं, यूक्रेनी सेना ने ऑपरेशन क्रीमिया शुरू किया। इसके बाद से यूक्रेन लगातार क्रीमिया में विस्फोट कर रहा है।
पिछले 6 दिनों से यूक्रेनी सेना इस अमेरिकी मिसाइल से रूस के शहर क्रीमिया में कहर बरपा रही है।
बीती रात यूक्रेन के क्रीमिया में हुए धमाके में रूस के 6 लड़ाकू विमान जल गए।
इन दोनों शहरों में 150 घंटों से तबाही की भीषण आग भड़की हुई है।
यूक्रेन जहां क्रीमिया में ATACMS मिसाइलें दाग रहा है, वहीं रूस ओडेसा में इस्कंदर मिसाइलों से जवाबी कार्रवाई कर रहा है।
यूक्रेन को जो ATACMS मिसाइलें मिली हैं, उनकी मारक क्षमता 300 किलोमीटर है, यानी यूक्रेन की मारक क्षमता अब 300 किलोमीटर तक पहुंच गई है