इस राज्य में बारिश का कहर! स्कूलों की छुट्टी का ऐलान
Credit: Social Media
मणिपुर में भारी बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने काफी नुकसान पहुंचाया है।
खतरे को देखते हुए राज्य में सभी शैक्षणिक संस्थान सोमवार (6 मई) और मंगलवार (7 मई) को बंद रहेंगे।
राज्य के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर इसकी जानकारी दी।
मुख्यमंत्री एन. बीरेन ने एक्स पर लिखा, "राज्य में मौजूदा मौसम की स्थिति के कारण 6 मई और 7 मई 2024 को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे.
वर्तमान मौसम की स्थिति से उत्पन्न खतरों को देखते हुए यह फैसला किया गया है."
सीएम ने लोगों से घर में रहने की अपील की है।
बता दे कि, रविवार को ओलावृष्टि से हुआ भारी नुकसान।
सरकार अब नुकसान का आकलन करा रही है।
मणिपुर सरकार से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि बारिश से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि उनकी सरकार क्षतिग्रस्त घरों की मरम्मत कराएगी.