ऐसी जगह जहां प्लेन तो क्या कोई पक्षी भी उड़ जाए तो बचेगा नहीं

Credit: Social Media

आपने बरमूडा ट्रायंगल के बारे में तो खूब सुना होगा।

  कई फिल्में भी देखी होंगी. जो लोग इसके बारे में नहीं जानते उन्हें हम बता दें कि बरमूडा ट्रायंगल एक ऐसी जगह है

इसके ऊपर उड़ रहा कोई भी विमान अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है.

 लेकिन ये दुनिया की अकेली जगह नहीं है जहां ऐसे हादसे होते हैं.

 रूस के साइबेरियाई क्षेत्र में एक ऐसी हीरे की खदान है जिसके ऊपर से उड़ने वाली हर चीज अचानक उसके अंदर फंस जाती है।

आज जानेंगे इसके पीछे कि कहानी के बारें में

यह हीरे की खदान रूस के साइबेरियाई प्रांत में है

पूर्वी रूस में मौजूद यह खदान 1722 फीट गहरा और 3900 फीट चौड़ा एक विशाल गड्ढा है।

 जो आर्कटिक सर्कल से सिर्फ 280 मील की दूरी पर स्थित है।

  यहाँ के लोगों के लिए ये शपित खदान है 

  उनका मानना है कि जब वैज्ञानिकों ने हीरे निकालने के लिए इस खदान की खुदाई की तो कई मजदूरों की मौत हो गई.

जिसके बाद यह खदान शापित हो गई, जिसके कारण इसके ऊपर से गुजरने वाली कोई चीज इसके अंदर समा जाती है