रमेश पहाड़िया, सोलन:
District Level Committee : अतिरिक्त उपायुक्त सोलन ज़फ़र इक़बाल ने आज यहां अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम तथा दिव्यांगजनों के अधिकार अधिनियम-2016 के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में अल्पसंख्यकों के लिए प्रधानमंत्री नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में अवगत करवाया गया कि सोलन जिला में विशेष पोषाहार कार्यक्रम के अन्तर्गत मुस्लिम समुदाय के 729, सिख समुदाय के 213 तथा ईसाई समुदाय के 12 बच्चों व महिलाओं को पोषाहार उपलब्ध करवाया जा रहा है। पूर्वशाला शिक्षा के तहत मुस्लिम समुदाय के 83, सिख समुदाय के 04 तथा ईसाई समुदाय के 08 लाभार्थियों को सुविधा प्रदान की गई।
टीकाकरण योजना के अंतर्गत मुस्लिम समुदाय के 163, सिख समुदाय के 20 तथा ईसाई समुदाय के 09 महिलाओं व बच्चों का टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य जांच के अंतर्गत मुस्लिम समुदाय के 216, सिख समुदाय के 65 तथा ईसाई समुदाय के 13 महिलाओं व बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई। बैठक में अवगत करवाया गया कि विद्यालय शिक्षा की उपलब्धता के सुधार के तहत मुस्लिम समुदाय के 1756, सिख समुदाय के 251 तथा ईसाई समुदाय के 06 विद्यार्थियों को मिड-डे-मील दिया गया एवं पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करवाई गईं।
बैठक में उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ने अवगत करवाया कि जिला में उर्दू भाषा के 14 शिक्षक कार्यरत हैं जबकि नालागढ़ में एक मदरसा भी क्रियाशील है। (District Level Committee)जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी ने बैठक में जानकारी दी कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 10 मुस्लिम परिवारों का एक स्वयं सहायता समूह निर्मित किया गया है।
इस समूह को 03 लाख रुपए का ऋण प्रदान किया गया है। दिव्यांगजनों के अधिकार अधिनियम-2016 के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सम्बन्धित कार्यालयों में दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए रैम्प की व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा सभी कार्यालयों में दिव्यांगजनों के अधिकार अधिनियम-2016 के प्रचार व प्रसार के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करें। बैठक में जानकारी दी गई कि जिला में दिव्यांगता पहचान पत्र के लिए 7265 दिव्यांगजनों का पंजीकरण किया गया है। इसमें से 4454 को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए हैं।
जिला कल्याण अधिकारी गिरधारी लाल शर्मा ने बैठक में सभी का स्वागत करते हुए योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति योजना के तहत 48 दिव्यांग विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई जिस पर 05 लाख रुपए जारी किए गए। बैठक में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी राजकुमार, उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा दीवान चंदेल, उप पुलिस अधीक्षक सोलन संतोष शर्मा, उप जिला न्यायवादी सोलन चन्द्र सागर नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
District Level Committee
Read More : Virendra Kanwar Statement: कोरोना महामारी में भी रुकने नहीं दी विकास की रफ्तार