होम / Mata Chintpurni Chaitra Navratri Fair: 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक होगा मेला, सुरक्षा के लिए तैनात किये गए 450 से अधिक पुलिस व होमगॉर्ड के जवानःएडीसी

Mata Chintpurni Chaitra Navratri Fair: 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक होगा मेला, सुरक्षा के लिए तैनात किये गए 450 से अधिक पुलिस व होमगॉर्ड के जवानःएडीसी

• LAST UPDATED : March 23, 2022

रमेश पहाड़िया, ऊना:

Mata Chintpurni Chaitra Navratri Fair: माता श्री चिंतपूर्णी चैत्र नवरात्र मेला इस वर्ष 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक आयोजित होगा। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त ऊना डॉ. अमित कुमार शर्मा ने आज मेले के सफल आयोजन के लिए चिंतपूर्णी सदन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि एसडीएम अंब मेला अधिकारी होंगे, जबकि डीएसपी अंब को पुलिस मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है। मेले के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेला क्षेत्र को चार सैक्टर में बांटा गया है, जिसमें सेक्टर एक शिव मंदिर भरवाईं से मिरगू बैरियर तक, सेक्टर दो मिरगू, चिंतपूर्णी सदन से पुराना बस अड्डा व तलवाड़ा बाई पास तक, तीसरा सेक्टर डीएफएमडी, अस्पताल, समनोली बैरियर से तालाब तक तथा चौथा सेक्टर मंदिर प्रेवश द्वार से दर्शन स्थल, मुंडन स्थल, लिफ्ट, लक्कड़ बाजार से शंभू बैरियर शामिल है।

450 पुलिस व होमगार्ड जवान तैनात

उन्होंने कहा कि लगभग 450 पुलिस व होमगार्ड जवान तैनात किए जाएंगे। एडीसी ने बताया कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत मेला अवधि के दौरान नारियल मंदिर में ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। नारियल मंदिर के मुख्य गेट से पहले डीएफएमडी के स्थान पर लाईन में ही यात्रियों से जमा कर लिए जाएंगे। (Mata Chintpurni Chaitra Navratri Fair)श्रद्धालुओं के लिए दर्शन पर्ची अनिवार्य होगी तथा यह पर्ची चिंतपूर्णी सदन, नया बस अड्डा तथा शंभू बैरियर से प्राप्त की जा सकती है।

डॉ. अमित कुमार शर्मा ने कहा कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं को आपातकालीन चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने को चिंतपूर्णी अस्पताल 24 घंटे अपनी सेवाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने मेले के दौरान श्रद्धालुओं को स्वच्छ व साफ-सुथरा पेयजल मुहैया करवाने के लिए आईपीएच विभाग को पेयजल स्रोतों की समुचित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए।

प्लास्टिक का प्रयोग होगा बैन (Mata Chintpurni Chaitra Navratri Fair)

उन्होंने मेले के दौरान प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने के लिए डीएफएससी ऊना की टीम को मेला क्षेत्र का निरीक्षण करने के निर्देश दिए ताकि पॉलिथीन के प्रयोग को रोका जा सके। एडीसी ने कहा कि सराए में लंगर लगाया जा सकेगा, लेकिन सड़क किनारे लंगर लगाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। इसके अतिरिक्त भिक्षावृत को रोकने के लिए मंदिर परिसर गेट नंबर एक व दो लुधियाना सराये तथा लिफ्ट के नजदीक पुलिस व गृह रक्षक तैनात रहेंगे। उन्होंने दुकानदारों का आहवान किया कि वह भिक्षा मांगने वालों को अपनी दुकानों के आगे न रूकने दें।

मुख्या अतिथि 

Mata Shri Chintpurni Chaitra Navratri Fair

बैठक में एसडीएम अंब मनेश कुमार यादव, मंदिर अधिकारी रोहित जालटा, एसीएफ समिराज, एसडीओ टेम्पल राज कुमार जसवाल, एसएचओ कुलदीप सिंह, ट्रैफिक मैनेज़र एचआरटीसी दर्शन सिंह, डिप्टी कमांडेंट होम गार्ड धीरज शर्मा, बीएमओ राजीव गर्ग, बारीदार सभा के प्रधान रविंद्र शिंदा, ट्रस्टी व प्रधान ग्राम पंचायत छपरोह शशि बाला, ग्राम पंचायत मुईन एश्वर्या शर्मा सहित सहित अन्य उपस्थित रहे।

Mata Chintpurni Chaitra Navratri Fair

Read More : Virendra Kanwar Statement: कोरोना महामारी में भी रुकने नहीं दी विकास की रफ्तार

Read More : Red Cross Society Organization Blood Donation Camp: प्रदेश के पुलिस ग्राउंड में 23 मार्च को आयोजित किया जायेगा रक्तदान शिविर

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox