होम / World Water Day हिमाचल की 1661 पंचायतों में मनाया विश्व जल दिवस

World Water Day हिमाचल की 1661 पंचायतों में मनाया विश्व जल दिवस

• LAST UPDATED : March 23, 2022

World Water Day हिमाचल की 1661 पंचायतों में मनाया विश्व जल दिवस

इंडिया न्यूज, शिमला।

World Water Day : राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के निदेशक जोगिंद्र सिंह चौहान ने आज यहां बताया कि राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के सौजन्य से हिमाचल प्रदेश जल शक्ति विभाग द्वारा प्रदेश की 1,661 पंचायतों में विश्व जल दिवस मनाया गया।

राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत जलापूर्ति योजनाओं में पंचायतों व ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता समिति की भागीदारी सुनिश्चित करने व उन्हें मजबूत करने के दृष्टिगत यह कार्यक्रम कार्यान्वयन सहायक एजेंसियों के सहयोग से ग्रामीण स्तर पर मनाया गया।

कार्यक्रम में जल गुणवत्ता, भू-जल संवर्द्धन, जल संरक्षण, वर्षा जल संग्रहण, जल सदुपयोग जैसे विषयों पर जानकारी दी गई। इस दिवस पर प्राकृतिक स्रोतों पर स्वच्छता अभियान, पानी की पाइपों की लिकेज को ठीक करने, जल जागरूकता रैली, नदी के तटों की सफाई, छात्रों को जागरूक करने के लिए स्कूलों में पेंटिंग व नारा लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गर्इं।

ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से अपने जल का स्वयं परीक्षण करने का प्रशिक्षण, पानी का संरक्षण, सदुपयोग तथा प्राकृतिक स्रोतों को स्वच्छ रखने की शपथ भी दिलाई गई। World Water Day

Read More : Martyrdom Day शहीदों से प्रेरणा लें युवा

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox