एक हेलीकॉप्टर का माइलेज कितना होता है, 1 घंटे में कितना तेल पी जाता है.... जानिए
Credit: Social Media
कोई भी गाड़ी हो सबसे पहली चीज जो हम जानना चाहते हैं वो है उसका माइलेज।
कार और बाइक के माइलेज के बारे में तो आप जानते ही होंगे। आइये जानते हैं कि एक हेलीकॉप्टर कितना माइलेज देता है।
हेलीकॉप्टर का माइलेज उसके आकार, गति, उड़ान क्षमता और भार क्षमता पर निर्भर करता है।
आमतौर पर एक सामान्य हेलीकॉप्टर 1 घंटे में 50 से 60 लीटर ईंधन की खपत करता है.
एक मील उड़ान भरने के लिए 1 गैलन ईंधन की आवश्यकता होती है। एक लीटर ईंधन में एक हेलीकॉप्टर 3-4 किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है।
हेलीकॉप्टर या किसी भी जेट में एक विशेष प्रकार का जेट ईंधन डाला जाता है। इसे एविएशन टर्बाइन फ्यूल एटीएफ कहा जाता है।
भारत में एटीएफ की कीमत 1 लाख 5 हजार रुपये से शुरू होकर 1 लाख 20 हजार रुपये प्रति किलोलीटर तक है.
एक किलो लीटर में 1000 लीटर होते हैं. इस हिसाब से एक लीटर तेल की कीमत करीब 105 रुपये से लेकर 120 रुपये तक है.