होम / Veeresh Shandilya Statement: देवभूमि हिमाचल में भिंडरावाला के झंडे उठाने वालों को देशद्रोह का मामला दर्ज गिरफ्तार किया जाए

Veeresh Shandilya Statement: देवभूमि हिमाचल में भिंडरावाला के झंडे उठाने वालों को देशद्रोह का मामला दर्ज गिरफ्तार किया जाए

• LAST UPDATED : March 25, 2022

इंडिया न्यूज़,धर्मशाला:

Veeresh Shandilya Statement: एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने जारी प्रेस बयान में चिंता जताई कि अब पंजाब की सीमा पर लगते हिमाचल जिसे राज्य को देव भूमि कहा जाता है उस राज्य में भी खालिस्तानी मुहिम शुरू हो चुकी है और जिस जरनैल सिंह भिंडरावाला को भारतीय सेना ने मौत के घाट उतारा, उस भिंडरावाला का साहित्य हिमाचल में प्रवेश कर चुका है, जरनैल सिंह भिंडरावाला के झंडे लेकर कट्टरपंथी देव भूमि की शांति भंग करने की साजिश रच रहे है।(Veeresh Shandilya Statement) उन्होंने कहा खालिस्तान की मुहिम भिंडरावाला ने चलाई थी लेकिन उनका फ्रंट देव भूमि की शांति भंग नही होने देगा और जल्द ही हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर को मिलकर ज्ञापन देंगे कि जरनैल सिंह भिंडरावाला का साहित्य बेचने वाले व फोटो लगा झंडा उठाने वालो को देशद्रोह के केस में गिरफ्तार कर जेल में डाला जाए। वहीं शांडिल्य ने हिमाचल पुलिस का धन्यवाद भी किया जिन्होंने भिंडरावाले के झंडे गाड़ियों व दोपहिया वाहनों से उतारने की मुहिम शुरू की।

भिंडरावाला के झंडे व साहित्य पर रोक लगवाई जायेगी

शांडिल्य ने कहा जब पंजाब एवं हरियाणा में जरनैल सिंह भिंडरावाला का साहित्य बिक रहा था और माहौल खराब करने की साजिश रची जा रही थी उस वक्त भी एंटी टैरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी जिस पर पंजाब के डीजीपी को हाईकोर्ट ने कार्रवाई आदेश दिए थे। (Veeresh Shandilya Statement)उन्होंने कहा जरूरत पड़ी तो हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में भी जनहित याचिका दायर कर भिंडरावाला के झंडे व साहित्य पर रोक लगवाई जायेगी।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया (Veeresh Shandilya Statement)

Veeresh Shandilya Statement

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने भारत के गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मांग कि जरनैल सिंह भिंडरावाला पर केंद्रीय गृह मंत्रालय श्वेत पत्र जारी कर अपना स्टैंड स्पष्ट करें कि भिंडरावाला केंद्र सरकार की नजरों में क्या है और साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय स्पष्ट करे कि जरनैल सिंह भिंडरावाला को भारतीय सेना ने क्यों मौत के घाट उतारा था और कुछ खालिस्तानी समर्थक जरनैल सिंह भिंडरावाला को शहीद व गुरु बताते हैं। क्या केंद्रीय गृह मंत्रालय उन लोगों से सहमत है। शांडिल्य ने कहा क्या केंद्रीय गृह मत्रालय भी जरनैल सिंह भिंडरावाला को शहीद व संत मानता है यह बात श्वेत पत्र जारी कर अमित शाह पूरे देश को बताये ताकि देश की एकता और अखंडता बरकरार रह सकें।

Veeresh Shandilya Statement

शांडिल्य ने कहा किसी कीमत पर खालिस्तान व भिंडरावाला समर्थकों को बर्दाश्त नही किया जाएगा और कट्टपंथियों को किसी कीमत पर सर उठाने नही दिया जाएगा और इसके लिए फ्रंट के सदस्य किसी भी कुर्बानी के लिए तैयार है।

Read More : Nahan News: विजिलेंस के हाथ चढ़ी रिश्वतखोर पंचायत सचिव , 16 हजार के साथ गिरफ्तार

Read More : Red Cross Society Organization Blood Donation Camp: प्रदेश के पुलिस ग्राउंड में 23 मार्च को आयोजित किया जायेगा रक्तदान शिविर

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox