होम / Jal Shakti Minister Mahendra Singh Thakur : जनता को सौंपी 5.30 करोड़ की विकास योजनाएं

Jal Shakti Minister Mahendra Singh Thakur : जनता को सौंपी 5.30 करोड़ की विकास योजनाएं

• LAST UPDATED : March 25, 2022

इंडिया न्यूज़, धर्मपुर: 

Jal Shakti Minister Mahendra Singh Thakur: जलशक्ति, बागवानी, राजस्व व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने गुरुवार को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 5.30 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का उद्घाटन और भूमिपूजन किया। उन्होंने कनूही में साढ़े 4 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित दयोल से लहसणी सड़क का उद्घाटन किया और इस सड़क पर बस सेवा को हरी झंडी दी। उन्होंने करीब सवा 71 लाख रुपये की लागत से बनने वाली बकारी से अप्पर गवैल सड़क का भूमिपूजन किया। इसके उपरांत उन्होंने संधोल में व्यापार मंडल की बैठक में भी शिरकत की।

मंत्री ने जन समस्याएं सुनीं 

Jal Shakti Minister Mahendra Singh Thakur

इसके अलावा जल शक्ति मंत्री ने कनुही, छेज, लहसणी, ग्वैला, दतबाड़ (सकलानी बस्ती), दतबाड़ (हरिजन बस्ती), कच्छयाली, संधोल मे जन शिकायतें सुनीं तथा अधिकतर समस्याओं का मौके पर निपटारा किया। मंत्री ने शेष को शीघ्र ही निपटान के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए।

विकास की अविरल धारा

Jal Shakti Minister Mahendra Singh Thakur

इस दौरान अपने संबोधन में जल शक्ति मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के सशक्त नेतृत्व में प्रदेश में विकास की अविरल धारा बह रही है। प्रदेश में महिला सशक्तिकरण, युवा विकास पर विशेष बल दिया जा रहा है। इस दिशा में विशेष प्रयास किए गए हैं और जन भलाई के लिए प्रदेश सरकार ने अनेकों योजनाएं चलाई हैं।

धर्मपुर का होगा चहुंमुखी विकास (Jal Shakti Minister Mahendra Singh Thakur)

जलशक्ति मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हुआ है। संधोल व धर्मपुर में 100-100 बिस्तरों के अस्पताल और टिहरा तथा मंडप में 50-50 बिस्तरों के अस्पताल बनाए गए हैं। संधोल, धर्मपुर व टिहरा में मिनी सचिवालय बनाए जा रहे हैं। क्षेत्र में पेयजल और सिंचाई योजनाओं और सड़कों और पुलों का जाल बिछाया गया है।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, पशु चिकित्सा संस्थान खोल कर और भी अनेकों आधार भूत सुविधाएं धर्मपुर वासियों को उपलब्ध करवाई गई हैं। इसके अतिरिक्त संधोल में सीवरेज सुविधा, सीएसडी कैंटीन ,सैनिक रैस्ट हाउस, ईसीएचएस अस्पताल, कॉलेज, आधुनिक आईटीआई भवन, बल्ला मेें 33 केवी का सब स्टेशन, नाले की चैनेलाइजेशन आदि अनेकों सुविधाएं यहाँ पर दी गई हैं।(Jal Shakti Minister Mahendra Singh Thakur)

महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि गरीबों की रसोई को धुंआमुक्त कर माताओं-बहनों के स्वास्थ्य की रक्षा और पर्यावरण की सुरक्षा में जय राम सरकार की मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना बेहद कारगर साबित हुई है।

मोदी सरकार की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना को और विस्तार देने वाली मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना में अब तक हिमाचल में 3 लाख 23 हजार परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं, जिस पर 119.90 करोड़ रूपये खर्चे गए हैं तथा अब दोनों योजनाओं के लाभार्थियों को कनेक्शन केे समय उपलब्ध करवाए गए मुफ्त सिलेंडर सहित तीन निशुुल्क सिलेंडर उपलब्ध करवाए जाएंगें ।

मंत्री ने की ये घोषणाएं (Jal Shakti Minister Mahendra Singh Thakur)

Jal Shakti Minister Mahendra Singh Thakur

जल शक्ति मंत्री ने कलूही में महिला मंडल भवन को दो लाख रुपये व रास्ते के लिए एक लाख और महिला मंडल छेज के लिएएक लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने दतबाड़ (सकलानी बस्ती) में एक बड़ा महिला मंडल भवन बनाने जिसमें सिलाई,कड़ाई का कार्य भी चलाया जाएगा तथा सड़क पर एक डंगा लगवाने का आश्वासन भी दिया।

इस अवसर पर पंचायत प्रधान गवैला पंकज मंढोतरा, प्रधान घनाला, कशमीर सिंह, उप प्रधान जगदीश चंद, व्यास देव, अनुसूचित जाति मंडलाधयक्ष जौंकी राम भाटिया सहित पंचायती राज संस्थानो के पदाधिकारी, महिला मंडल पदाधिकारी, पार्टी पदाधिकारी, अधिकारी गण व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Jal Shakti Minister Mahendra Singh Thakur 

Read More : Nahan News: विजिलेंस के हाथ चढ़ी रिश्वतखोर पंचायत सचिव , 16 हजार के साथ गिरफ्तार

Read More : Veeresh Shandilya Statement: देवभूमि हिमाचल में भिंडरावाला के झंडे उठाने वालों को देशद्रोह का मामला दर्ज गिरफ्तार किया जाए

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox