होम / Himachal Pradesh Weather Update 25 March 2022: शिमला में बारिश, मंडी में तूफान, कहीं हल्की बर्फबारी भी

Himachal Pradesh Weather Update 25 March 2022: शिमला में बारिश, मंडी में तूफान, कहीं हल्की बर्फबारी भी

• LAST UPDATED : March 25, 2022

इंडिया न्यूज़,शिमला:

Himachal Pradesh Weather Update 25 March 2022: हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को हल्का बदलाव देखने को मिला। अलर्ट के बीच गुरुवार को रोहतांग दर्रा समेत ऊंची चोटियों में हल्की बर्फबारी हुई। शिमला में बूंदाबांदी से राहत मिली तो अन्य इलाकों में मिलाजुला मौसम रहा। हल्के बादल छाए रहने के साथ कुछ स्थानों पर तेज हवाएं भी चली। मंडी में धर्मपुर सहित कुछ इलाकों में तूफान चला।

सैलानियों ने किया बर्फबारी का दीदार (Himachal Pradesh Weather Update 25 March 2022)

जिला कुल्लू समेत जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। रोहतांग दर्रा सहित जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों में हल्की बर्फबारी हुई। वहीं, लाहौल के सिस्सु में सैलानियों का जमावड़ा लगा रहा। यहां पर बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं और बर्फ का दीदार कर रहे हैं। दारचा तक सैलानी जा सकते हैं। यहां से आगे जाने की मनाही है।(Himachal Pradesh Weather Update 25 March 2022) मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने शुक्रवार से प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूवार्नुमान जताया है। इस दौरान धूप खिलने से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार हैं। लाहौल में भी मौसम साफ रहेगा और अटल टनल टूरिस्ट के लिए खुली है।

सैलानी कर रहे शिमला का रुख

पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के मैदानी इलाकों में तपती गरमी से राहत पाने के लिए वीकेंड पर शिमला में सैलानियों के भारी संख्या में आने की उम्मीद है। सर्दियों में अच्छी बर्फबारी के बाद शिमला के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुफरी और नारकंडा में अभी भी बर्फ मौजूद है। बड़ी संख्या में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से सैलानी शिमला पहुंच रहे हैं। गुरुवार को ऊना में अधिकतम तापमान 35.7, बिलासपुर में 32.0, कांगड़ा में 31.0, सुंदरनगर में 30.7, सोलन में 30.5, धर्मशाला में 30.0, भुंतर में 26.3, चंबा में 27.9, शिमला में 23.2, डलहौजी में 20.9, कल्पा में 16.0, कुफरी में 16.2 और केलांग में 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

Himachal Pradesh Weather Update 25 March 2022

Read More : Nahan News: विजिलेंस के हाथ चढ़ी रिश्वतखोर पंचायत सचिव , 16 हजार के साथ गिरफ्तार

Read More : Veeresh Shandilya Statement: देवभूमि हिमाचल में भिंडरावाला के झंडे उठाने वालों को देशद्रोह का मामला दर्ज गिरफ्तार किया जाए

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox