पेट से आती है गुड़गुड़ाने की आवाज? आपको हो सकती है यह बीमारी

गर्मियों में अक्सर पेट से जुड़ी दिक्कते होने लगती है

ऐसे में अक्सर आपके पेट से गुड़गुड़ाने की आवाज आने लगती है

यह आवाज पेट और आंतों के बीच से तब आती है जब हमारा खाना पच रहा होता है 

जब भोजन पाचन के लिए हमारी छोटी आंत में पहुंचता है, तो शरीर भोजन को तोड़ने और पोषक तत्वों को अवशोषित करने के लिए पाचन एंजाइम छोड़ता है

कभी कभी ऐसी आवाजें आना नार्मल हैं लेकिन अगर बार बार ऐसी आवाजें आती रहती हैं तो दिक्कत की बात है

लगातार इस तरह की आवाज आना पाचन से जुड़ी किसी बीमारी का संकेत हो सकता है

अगर तमाम कोशिश के बाद भी  गुड़गुड़ की आवाज बंद न हो तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं