होम / Himachal Punjab Border News: हिमाचल-पंजाब सीमा पर चली ताबड़तोड़ गोलियां , एक महिला की मौत

Himachal Punjab Border News: हिमाचल-पंजाब सीमा पर चली ताबड़तोड़ गोलियां , एक महिला की मौत

• LAST UPDATED : March 26, 2022

रमेश पहाड़िया ,ऊना:

Himachal Punjab Border News: नगर पंचायत दौलतपुर चौक के अंतर्गत हिमाचल पंजाब सीमा पर सुरंगद्वारी के नजदीक गोलीबारी की घटना का मामला प्रकाश में आया है। हमले में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि एक युवक घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे जिला होशियारपुर के अंतर्गत थाना गढ़दीवाला के गांव टेंटपला का रहने वाला रजनीश उम्र 36 साल जब अपनी मासी रक्षा के साथ अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर पंजाब से दौलतपुर चौक आ रहा था। (Himachal Punjab Border News)जैसे ही पंजाब हिमाचल सीमा पर सुनसान क्षेत्र में पहुंचा, तो पहले से हमले की फिराक में बैठे रिश्ते में रजनीश के भतीजे ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं, जिससे रक्षा देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल रजनीश को राहगीर आनन फानन में सीएचसी दौलतपुर चौक लाया गया।

पुलिस टीम मौके पर पहुंची (Himachal Punjab Border News)

रजनीश की दाहिनी बाजू में गोली लगी थी। प्राथमिक उपचार के बाद रजनीश को क्षेत्रीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं, आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए हैं। उधर, सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी सुरजीत सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। चौकी प्रभारी एसआई सुरजीत सिंह ने हिमाचल पंजाब सीमा पर गोलीबारी की घटना में एक युवक के घायल होने और एक महिला की मौत की पुष्टि की है। साथ ही बताया कि पुलिस गोलीबारी के घटनास्थल को पंजाब पुलिस के साथ मिलकर चिन्हित कर रही है कि मामला हिमाचल क्षेत्र का है अथवा पंजाब क्षेत्र का इसकी जांच जारी है।

Himachal Punjab Border News

Read More : 51 Lakh Prize For Killing Pannu: वीरेश शांडिल्य ने कहा शिमला में खालिस्तान का झंडा लहराने की चुनोती देने वाले पन्नू का सिर काटने वाले को मिलेंगे 51 लाख रूपये

Read More : Chamba Flight Program: तीन दिवसीय कार्यक्रम में जागरूकता, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियां होंगी आयोजित

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox